नयी दिल्ली। पूर्व आप नेता और कवि कुमार विश्वास कोई ऐसा मौका नहीं छोड़ते जब वो अपने अंदाज में ट्वीट न करें। उनके व्यंग्यात्मक ट्वीट काफी वायरल होते हैं। खास तोर से राजनीति पर किये गये ट्वीट काफी चर्चा में रहते हैं। हाल ही में पूर्व वित्त मंत्री की गिरफ्तारी को लेकर उन्होंने बिल्कुल ताजा ट्वीट किया है। अपने ही अंदाज में कुमार विश्वास ने इस मामले में चुटकी लेते हुए ट्वीट में लिखा है कि तोता किसी का नहीं होता है। हालांकि उन्होंने सीबीआई या चिदंबरम किसी का भी जिक्र नहीं किया है। लेकिन उनके इस ट्वीट को आइएनएक्स मामले से जोड़ कर देखा जा रहा है। चिदंबरम की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस मोदी सरकार पर हमलावर है उसका कहना है कि यह सब राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित हो कर किया जा रहा है। विपक्ष से बड़े बड़े नेताओं पर ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है।
दो दिन पहले सीबीआई ने दिल्ली से पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को हिरासत में लिया था। सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में उन्होंने पांच दिनों की रिमांड मांगी जो कि सीबीआई को मिल गयी है। सीबीआई और ईडी ने कार्ति और पी चिदंबरम को एक और मामले की तैयारी कर ली है। एयरसेल मैक्सिस केस में भी ऐक्स एफएम पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति को घेरने की तैयारी में जुट गयी है। 22 अगस्त तक इस मामले में दोनों की राहत खत्म हो चुकी है।