विनय गोयल
नयी दिल्ली। क्रिकेटर पालिटिशियन बने गौतम गंभीर पर यह कहावत सटीक बैठती है कि सिर मुंड़ाते ही ओले पड़ गये। वो एक नयी मुसीबत में पड़ गये हैं। बीजेपी गंभीर को ईस्ट दिल्ली से अपना उम्मीदवार बनाया है। चुनाव प्रचार अभी ठीक से गंभीर शुरू भी नहीं कर पाये थे कि उन पर चुनाव आयोग का चाबुक चल गया है। चुनाव आयोग के निर्देश पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। चुनाव आयोग को यह जानकारी मिली थी कि गौतम गंभीर ने 25 अप्रैल को बिना प्रशासन की इजाजत के चुनावी रैली निकाली थी।
चुनाव आयोग के निर्देश पर दिल्ली पुलिस ने गंभीर के खिलाफ बिना इजाजत चुनावी रैली निकालने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके अलावा गंभीर को चुनाव आयोग की कार्रवाई का भी सामना करना पड़ेगा। वैसे भी ईस्ट दिल्ली बीजेपी का उम्मीदवार सबसे कमजोर माना जा रहा है। आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी ईस्ट दिल्ली में पिछले सात आठ माह से अपने क्षेत्र में काम कर रही हैं। इसलिये क्षेत्रीय मतदाताओं के लिये वो एक पहचाना हुआ चेहरा हें। वहीं कांग्रेस ने दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री अरविंदर सिंह लवली को चुनाव में उतारा है। इन दोनों उम्मीदवारों के आगे गंभीर काफी कमजोर प्रत्याशी साबित हो सकते हैं।