
नयी दिल्ली। 24 अक्टूबर को हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभाओं के परिणामों के साथ उपचुनावों के भी रिजल्ट घोषित किये गये। राजस्थान में भी खींवसर विधानसभा पर उपचुनाव हुए थे। यहां से कांग्रेस उम्मीदवार ने जीत हासिल की है। एनडीए में शामिल एक दल ने बीजेपी नेता और पूर्व सीएम श्रीमती वसुंधरा राजे पर कांग्रेस के प्रत्याशी की मदद करने का आरोप लगाया है। उस दल ने बीजेपी नेतृत्व से राजे के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की है।
मालूम हो कि खींवसर विधानसभा सीट पर रालोपा ने भाजपा से गठबंधन किया था। 24 अक्टूबर को घोषित परिणामों में कांग्रेस के प्रत्याशी नारायण बेनीवाल को जीता हुआ दर्शाया गया है। नारायण बेनीवाल कांग्रेसी नेता हनुमान बेनीवाल के भाई है। रालोपा के प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद खीझी रालोपा ने श्रीमती राजे पर कांग्रेस उममीदवार की मदद करने का आरोप लगाते हुए बीजेपी हाई कमान को ट्वीट कर उनके खिलाफ ऐक्शन लेने की अपील की है।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर से सांसद हनुमान प्रसाद बेनीवाल ने शुक्रवार को भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे और पूर्व मंत्री यूनुस खान पर खींवसर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी की मदद करने का आरोप लगाया है।