vadakkan
BJP Leader and Cabinate Min. Ravi shankar Prasad with Tom Vadakkan at BJP HQ

नयी दिल्ली। ठीक चुनाव के पहले भाजपा ने कांग्रेस और टीएमसी को जोरदार
झटके दिये हैं। भाजपा मुख्यालय में कैबिनेट मंत्री रविशंकर प्रसाद ने
गिग्गज कांग्रेसी नेता और प्रवक्ता टाॅम वडक्कन को भाजपा में शामिल
कराया। वडक्कन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता रहे हैं।
इस मौके पर पूर्व कांग्रेसी नेता वडक्कन ने कहा मुझे कांग्रेस छोडने का
बहुत ही अफसोस है मैंने अपनी जवानी के 20 साल कांग्रेस की सेवा में
अर्पित किये लेकिन वंशवाद के चलते प्रतिभाशाली कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने
का मौका नहीं दिया जाता है। इन्हीं सब कारणों से मैंने कांग्रेस छोड़ने का
फैसला किया है। सबसे बड़ी बात यह है कि जब देश पर आतंकी हमले हुए और उसके
जवाब में फौज ने पाक में घुस कर जवाबी कार्रवाई की तब कांग्रेस का नजरिया
उचित नहीं था। राजनीति सब जगह ठीक है लेकिन देश की कीमत पर कतई नहीं। मैं
मोदी जी की विकास और सर्व जन हिताय की नीतियों से बेहद प्रभावित हुआ हूं।
यही वजह है कि मैंने कांग्रेस का साथ छोड़ मोदी जी के साथ चलने का फैसला
किया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here