mp ganesh
MP Ganesh singh called voters to pay money agains vote and support in election in Satna MP

नयी दिल्ली। बीजेपी नेताओं में जीतने के लिये इस कदर की छटपटाहट है इसके कई नमूने सामने आ रहे हैं। कोई अपने क्षेत्र के प्रधानों और कोटेदारों को वोट के लिये धमकी दे रहा है तो कोई अपने कार्यकताटों को यह सीख दे रहा है कि किसी भी हालत में वोट अपने पक्ष में डलवाना है जरूरत पड़े तो बोगस वोट भी डालें। चुनाव में इतना तो चलता है। भाजपा के एक सांसद का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने क्षेत्र की गरीब और दलित जनता को पैसा देने का भरोसा दे रहे हैं। लेकिन उसके एवज में वो लोग उन्हें वोट देकर सांसद बनाने का आश्वासन दें। लेकिन हुआ यह कि लोग इतनी तादाद में उनके घर के पास जमा हो गये कि सांसद के समर्थकों को हस्तक्षेप करना पड़ा। इसी बीच मीडिया को किसी ने बता दिया तो भारी संख्या में मीडिया भी पहुंच गयी। मामला बिगड़ते देख सांसद और उनके गुर्गों ने लोगों को मारपीट कर भगा दिया। पहले उन्हें यह कहा गया कि वो लोग अभी यहां से चले जायें बाद में आपको पैसे घर पहुचा दिये जायेंगे।

मामला मध्यप्रदेश के सतना का है जहां के बीजेपी सांसद गणेश सिंह एक बार फिर वहां से चुनाव लड़ने जा रहे हें इसलिये स्थानीय वोटर को अपने पक्ष में करने के लिये धनबल का इस्तेमाल कर रहे हैं। क्षेत्र के दलितों और गरीबों को अपने प़क्ष में करने के लिये कुछ लोगों को वो रुपये अपने लोगों से बंटवा चुके हैं। लेकिन कुछ लोगों को रुपया नहीं मिला था उन्हें सांसद ने अपने आवास पर रुपया बांटने के लिये बलाया था। घर पहुंचने वाले लोगों की संख्या इतनी हो गयी कि आसपास हुजूम लग गया। मीडिया के वहां पहुंचने से सांसद जी के मंसूबों पर पानी फिर गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here