hema with yogi
Actress Hema Malini filed her nomination at Mathura with CM Yogi Adityanath

नयी दिल्ली। आज देश भर में लोकसभा प्रत्याशियों का दिन रहा। राजनैतिक दलों के उन नेताओं ने जिन्हें पार्टी ने टिकट दिया है उन्होंने अपने अपने संसदीय क्षेत्रों में पर्चे दाखिल किये। आज मथुरा में सीएम योगी ने लोकसभा प्रत्याशी हेमा मालिनी का पर्चा दाखिल करवाया। इस मौके पर एक रैली का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर सीएम समेत क्षेत्रीय विधायक ओर सरकार में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा भी मौजूद थे। लेकिन नहीं थी तो वहां के स्थानीय लोग। मथुरा के कैंट इलाके में आयोजित रैली में मंच पर जितने लोग थे सब यही सोच रहे थे कि रैली में लोग क्यों नहीं आये।
मैदान का क्षेत्रफल बहुत ज्यादा अधिक नहीं था। वहां पर लगभग दो हजार से अधिक लोगों के बैठने का इंतजाम किया गया था। लेकिन हालत इतनी गंभीर थी कि आयोजकों के चेहरे पर हवाइयां उड़ रही थीं। मंच के पास वाली दो तीन कतारों पर लगी कुर्सियां तो भरी थीं। लेकिन पीछे की 18 से 20 कतारंे बिल्कुल खाली पड़ी थीं। इन हालातों से स्थानीय नेताओं और सीएम योगी के भी होश जायेंगे। लोगों ने पार्टी को उसकी हैसियत दिखाने शुरू कर दी है। वैसे चुनाव के रिजल्ट तो 23 मई को आयेंगे लेकिन कौन सी पार्टी का प्रत्याशी जीतेगा यह जनता के मिजाज पर निर्भर करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here