नयी दिल्ली। लोक सभा चुनाव जैसे जैसे करीब आते जा रहे हैं वैसे वैसे सियासत गर्माती जा रही है। आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर से मोदी सरकार पर संवैधानिक संस्थाओं के जरिये परेशान करने का गंभीर आरोप लगाया है। इस बार मोदी सरकार पर हमला करने का मोर्चा संभाला है डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने।
उन्होंने चुनाव आयोग का घेराव करते हुए समर्थकों के साथ धरना प्रदर्शन किया। उनके साथ सांसद संजय सिंह, पूर्वी दिल्ली सांसद प्रत्याशी आतिशी मर्लोन, आप नेता राघव चड्ढा व भारी संख्या में कार्यकर्ता थे। चारों नेताओं ने चुनाव आयोग पर मोदी सरकार के इशारों पर काम करने का आरोप लगाया। आगे ट्वीट करके यह भी कहा कि हमारे काॅल संेटरों पर पुलिस की रेड डलवाई गयी। पिछछले 4 दिनों में यह तीसरी पुलिस की रेड है। आज सुबह जब वो चुनाव आयेग से मिलने को आया तो उसके एक घंटे के बाद ही काल सेंटर पर पुलिस की रेड मारी गयी। इससे साफ जाहिर होता है कि इलैक्शन कमीशन सारा डटा चुरा कर मोदी एण्ड कंपनी को सौंपना चाहता है। मनीष सिसोदिया ने यह भी लिखा कि वो फिर से चुनाव आयोग से मिलने जा रहे हैं। जब तक वो मुलाकात नहीं करेंगे हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा। सिसोदिया ने कहा कि पुलिस हमारे काॅल सेंटरों पर बिना किसी सर्च वारंट के रेड डाल रही है साथ वहा पर काम करने वाले लड़के लड़कियों के साथ अभद्रता कर रहे हैं जैसे वो कोई अपराधी है।