नयी दिल्ली। जब से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम आये हैं तब से बीजेपी और शिवसेना के रिश्तों में दरार देखी जा रही है। दोनों ही दल अपने अपने मुख्यमंत्री के लिये आपस में तकरार कर रहे है। बीजेपी विधायकों ने अपना नेता देवेंद्र फडनवीस को मान लिया है। वहीं शिवसेना ने भी विधायक दल का नेता चुन लिया है। ऐसे में इस बात की अटकलें लगायी जा रही हैं कि जब किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत न मिलने पर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लग सकता है। ऐसे हालात में संजय राउत ने साफ कर दिया है मुख्यमंत्री उनकी पार्टी का ही होगा। उससे समझौता नहीं किया जा सकता है। ऐसे में बॉलिवुड के विवादों से घिरे रहने वाले के आर के ने संजय राउत के इस बयान पर ट्वीट करते हुए कहा कि शिवसेना के मुख्यंत्री बनने की अग्रिम बधाई। उनके इस रियेक्शन पर लोग चर्चा कर रहे है। उनका ट्वीट भी वायरल हो चुका है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद ही मुख्यमंत्री पद को लेकर शिवसेना और बीजेपी के बीच पेंच फंस गया है। दोनों ओर नेताओं के तीखे बयान मीडिया में आ रहे है। शुक्रवार को शिवसेना के प्रवक्ता व राज्यसभा के सांसद संजय राउत ने कहा था कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री शिवसेना से ही होगा। उनके इस बयान को राजनीतिक और बॉलिवुड में काफी संजीदगी से लिया जा रहा है।
के आर के ने ट्वीट किया कि शिवसेना के नेता संजय राउत ने स्पष्ट कर दिया है कि महाराष्ट्र के अगले सीएम आदित्य ठाकरे होंगे। उनको बधाई। मुझे 100 प्रतिशत विश्वास है कि वो प्रदेशवासियों के लिये बहुत अच्छा काम करेंगे। संजय राउत ने प्रेस से कहा है कि सरकार गठन के लिये बीजेपी और शिवसेना में कोई बातचीत नहीं हुई है।