mamta dd with maya
BSP supremo Maywati and West Bengal CM Mamta Banerjee

नयी दिल्ली। पूरे देश में लोकसभा चुनाव के प्रचार और नेताओं के बयानों की चर्चा चल रही है। कुछ लोग देश में ऐसे भी हैं जो किसी भी विषय में अपनी राय या टिप्पणी कर देते हैं। एक ऐसे ही कलाकार हैं जो किसी के बारे में कुछ भी मुंह उठा कर बोल देते हैं। वैसे उनकी हैसियत कलाकार के रूप में कोई खास नहीं है। लेकिन उनके ट्विट और बयान उन्हें चर्चा में ला देते हैं। कमाल राशिद खान उर्फ केआरके को जितनी कामयाबी और शोहरत अपनी फिल्मों और ऐक्टिंगकी वजह से नहीं मिली जितनी मकबूलियत उनके ट्विट और बयानों ने दिला दी है।
उनका एक ताजा ट्विट काफी चर्चा में है। उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा है कि आगामी पीएम ममता दीदी या मायावती बनती हैं तो वो जंगल में रहने लगेंगे और संन्यास ले लेंगे। इतना ही नहीं वो लोगों की फिल्मों की रेटिंग करना भी बंद कर देंगे। उनका यह ट्विट वायरल हो गया है। इससे पहले उन्होंने सीपीएम प्रत्याशी कन्हैया कुमार के फेवर में लोगों से वोट करने की अपील भी की थी। आइपीएल 2019 के शुरुआती मैचों में आरसीबी के लचर प्रदर्शन पर के आर के ने विराट कोहली इस्तीफा देने की मांग भी की है। कमाल खान सलमान के शो बिग बाॅस में भी शिरकत कर चुके हैं। वहां भी इन्होंने शो के अन्य कंटस्टेंट के साथ काफी बुरा बर्ताव किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here