rabri_devi_and_prashant_kishore
Ex CM of Bihar Rabri Devi takes JDU Leader Prashant Kishor on Merger

नयी दिल्ली। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और लालू प्रसाद की पत्नी ने यह खुलासा किया है कि जदयू के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने उनके पति लालू प्रसाद से मिलकर यह प्रस्ताव दिया था कि जदयू और राजद का विलय हो जाये और नये दल का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार का ऐलान हो। अगर किशोर अब इस मुलाकात से इनकार करते हैं तो सफेद झूठ बोलेंगे। इस पर प्रशांत किशोर ने कहा कि लालू प्रसाद मीडिया के सामने आयें और आमने सामने बात होने पर ही बात साफ हो जायेगी कि कौन झूठ बोल रहा है और कौन सच।
राजद की उपाध्यक्ष राबड़ी देवी ने किशोर के इस प्रस्ताव पर नाराजगी जतायी थी। उन्होंने उसीे समय प्रशांत किशोर को निकल जाने के लिये कहा था। क्योंकि नितीश ने 2017 में राजद और कांग्रेस का साथ छोड़ कर भाजपा का दामन थाम लिया था। इस मुलाकात के गवाह हमारे सुरक्षा कर्मी व अन्य कार्मचारी इस बात के गवाह हैं। प्रशांत ने चार पांच मुलाकातें कर के यह प्रस्ताव मनवाने का प्रयास किया था। अधिकतर मुलाकातें सर्कुलर रोड और देशरत्न रोड स्थित तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here