election ink
Some voters allegeged BJP workers forcefully inked the fingers one day before election in Chandaouli UP

नयी दिल्ली। यूपी के चंदौली जिले के एक गांव के कुछ लोगों ने ग्रामीणों की उंगलियों पर चुनाव वाली इंक लगा दी और उनके हाथों में पांच पांच सौ रुपये के नोट थमा दिये। जिन लोगों के हाथों इंक लगायी गयी उनका कहना है कि वो लोग उन्हीं के गांव के है और भाजपा कार्यकर्ता है। उन्होंने वोटर्स से कहा कि वो लोग उनकी पार्टी को ही वोट करें। अगर ऐसा नहीं करेंगे तो अब वो वोट नहीं डाल सकते हैं। रविवार को चुनाव का आखिरी चरण का मतदान हो रहा है। मतदान से पहले इस तरह की घटना से लोग हैरान हो गये हैं। लोग महसूस कर रहे हैं कि सत्ताधारी दल के लोग मतदाताओं का मूड समझ गये हैं इसलिये उल्टे सीधे हथकंडे अपना रहे हैं। विशेष बात यह है कि इस आखिरी चरण के मतदन में पीएम मोदी समेत अनेक दिग्गज नेताओं का भी भविष्य तय हो रहा है। खबर फैलते ही एसडीएम मौके पर पहुंचे और और जांच करने का आश्वासन दिया।
मामला चंदौली जिले के तारा जीवनपुर गांव का है। वहां के रहने वाले कुछ लोगों का कहना है कि चुनाव के एक दिन पहले उनकी उंगलियांे पर जबरन चुनाव वाली इंक लगा दी गयी। इसके साथ ही उन लोगों ने वोटरों को पांच पांच सौ के नोट दिये। गांव वालों के अनुसार वो लोग गांव के तीन लोग हैं जो भाजपा के कार्यकर्ता हैं। कार्यकर्ताओं ने गांव के मतदाताओं से पूछा कि क्या हम लोग बीजेपी के लिये वोट डालेंगे। ऐसा न कहने पर उन्होंने हमारे हाथ की उंगलियों पर चुनावी स्याही लगा दी है। यह भी कहा कि अब तुम लोग वोट नहीं कर सकते। इस बारे में किसी को कुछ बताया तो अंजाम बुरा होगा।
चंदौली के एसडीएम कुमार हर्ष ने बताया कि शिकायतकर्ताओं ने पुलिस थाने में जाकर इस बात की शिकायत की है। उनकी शिकायत के अनुसार ही प्रशासन कोई कार्रवाई करेगा। जिन लोगों के हाथों में इंक लगायी गयी है वो अभी भी वोट कर सकते हैं। उन्ळें अपनी शिकायत में यह लिखवाना होगा कि स्याही जबरन उनकी उंगलियों पर लगायी गयी है। मीडिया में उन लोगों के फोटो दिखाये गये है जो लोग नोट पकड़े और उंगलियों पर स्याही लगी हुई हैै।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here