hema-malini
Bollywood Actress and BJP MP busy in canvasing for Gen.election 2019

विनय गोयल
नयी दिल्ली। यूपी के सीएम योगी भी जब मथुरा गये तो लोगोें ने उनसे भी बंदरों की समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगायी थी। उन्होंने भी बंदरों से छुटकार के लिये अजीबो गरीब सलाह दे डाली थी। उन्होंने कहा कि अरे ये तो हनुमान जी हैं इनकी तो पूजा करनी चाहिये। बंदरों के आगे हनुमान चालीसा पढ़ें आपके सारे संकट दूर होे जायेंगे।
हाल ही में मथुरा की सांसद हेमा मालिनी अपने चुनाव प्रचार के लिये आयी थीं। वहां उनसे स्थानीय लोगों कई पकार की समस्याओं का दुखड़ा रोया था। किसी ने कहा कि उनके इलाके में नाला टूट गया है। उनके इलाकों में सड़कें बदहाल हैं। लेकिन सबसे ज्यादा लोगों की एक समस्या थी वो भी बंदरों के उत्पात की। माननीय सांसद ने समस्या को सुन कर कहा कि मानव और बंदर का गहरा रिश्ता है। हमें उनके साथ एडजस्ट करना चाहिये। उन्होंने आगे कहाकि यह एक पर्यटन स्थल है। भारी संख्या में सैलानी यहां आते हैं। वो इन बंदरों को आगे समोसे और कोल्ड ड्रिक डालते हैं। ऐसे में वो अपना मूल भोजन भूल चुके हैं। लोगों को बंदरों से छुटकारा तो नहीं मिला सांसद महोदया का लैक्चर जरूर सुनने का जरूर मिल गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here