salman-khan-kanhaiya-kumar-784x441
A news in publicc that Salman is going to play Kanhaiya Role in web series

नयी दिल्ली। पिछले तीन चार साल में जेएनयू नेता कन्हैया कुमार का नाम इस कदर चर्चा में आया है कि वो रातों रात स्टार बन गये हैं। उनको जिस तरह से यूनिवर्सिटी से पकड़ कर पुलिस ले गयी और अदालत परिसर में कुछ वकीलों और फर्जी राष्टभक्तों ने पिटायी की उससे कन्हैया कुमार को जनता ने हीरो बना दिया। इससे वो राजनीतिक दलों की निगाह में भी चढ़ गये। तभी से कयास लगाये जा रहे थे कि वो आगामी लोकसभा में चुनाव लड़ सकते हैं। कन्हैया कुमार ने बेगूसराय से चुनाव भी लड़ा। उन्हें बाॅलिवुड कलाकारों का काफी सपोर्ट भी मिला। इसी दौरान इस बात की चर्चा भी गर्म हुई कि आने वाली बेब सिरीेज तांडव में बाॅलिवुड के सुलतान सलमान खान कन्हैया कुमार का किरदार करने जा रहे है।

वैसे पिछले दो एक साल से यह देखा जा रहा हे कि बाॅलिवुड के बड़े स्टार बेव सिरीज में काम करने के लिये तैयार हैं। सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने नेट फ्लिक्स की सिरीज सेक्रेड गेम्स का पहला पार्ट किया है। उनका दूसरा पार्ट भी जल्द आने वाला है। इस वेब को लोगों ने काफी पसंद किया था। और भी बड़े सितारे वेब की दुनिया में उतरने को तैयार है।

लेट स्टाइल वेब पोर्टल ने तांडव सिरीज में सलमान के काम करने की बात का खंडन किया हे। सलमान ने भी इस प्रकार किसी जानकारी से इनकार किया है। सवाल पर वो काफी हैरान दिखे।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here