नयी दिल्ली। मोदी सरकार और एनडीए ने दोबारा सत्ता में वापसी करने के लिये एड़ी चोटी का दम लगा रखा है। उन्हें एकजुट विपक्ष का तो मुकाबला करना ही पड़ रहा है साथ ही भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के कुछ खास कलाकारो को भी झेलना पड़ेगा। एकक्टर नसीरुद्दीन शाह, अनुराग कश्यप, गिरीश कर्नाड समेत भारी संख्या में लोगों ने यह तय किया है वो जनता के बीच जाकर एनडीए सरकार के खिलाफ प्रचार करेंगे और लोगों से अपील करेंगे कि वो मोदी सरकार को दोबारा सत्ता में आने से रोकें। इन कलाकारों के साथ 600 से ज्यादा बाॅलिवुड और रंगमंच के कलाकार मोदी के खिलाफ मुहिम चलायेंगे।
इनके अलावा अमोल पालेकर, कोंकणा सेन शर्मा, एमके रैना, अभिषेक मजूमदार, रत्ना पाठक शाह, अनामिका हासकर, महेश दत्तानी, संजना कपूर, ऊषा गांगुली, डाॅली ठाकोर और नवतेज जौहर समेत अन्य नामचीन हस्तियों ने भी ये अपील की है। इन सब ने एक सुर में कहा कि भारत और उसका संविधान की अवधारणा खतरे में है। इसी कारण वो मतदाताओं से भाजपा को वोट न देने की अपील कर रहे हैं। यह पत्र 12 विभिन्न भाषाओं में लिखा गया है। इस पत्र में आगे लिखा है कि आने वाला लोकसभा चुनाव देश का सबसे गंभीर चुनाव है। आज नृत्य, गीत, हास्य समेत अनेक कलाएं खतरे में है। हमारा संविधान खतरे में है। सरकार ने उन सभी संस्थाओं का गला घोंट दिया जहां तर्क, बहस और असहमति का विकास होता है। किसी लोकतंत्र में सबसे कमजोर और वंचित लोगों को सशक्त बनाना चाहिये। कोई लोकतंत्र सवाल, बहस और विपक्ष के बिना काम नहीं कर सकता है। इन सभी को मौजदा सरकार ने कुचल दिया है। बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिये वोट करें। इनके अलावा 200 से ज्यादा नामचीन लेखकों ने भी घृणा की राजनीति के खिलाफ वोट देने की अपील की है।