rahul with kejriwal
Rahul and Kejriwal may be join hands in Delhi

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष ने आम आदमी पार्टी से गठबंधन पर यह कहा कि सकारात्मक व जनहित के लिये वो किसी भी दल से दिल्ली में गठबंधन कर सकते हैंै। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि गठबंधन के सारे रास्ते ख्ुाले हैं। उनके इस बयान पर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि वो पार्टी के सीनियर नेताओं के साथ चर्चा करेंगे।

सांसद संजय सिंह ने कहा कि यदि राहुल जी ने ऐसा कोई बयान मीडिया में दिया है तो हम अपने शीर्ष नेतृत्व से विचार विमर्श के बाद ही हम लोग किसी प्रकार की प्रतिक्रिया देंगे। फिलहाल हमारी ओर से कोई औपचारिक बातचीत नहीं चल रही है। हमारी भी वहीं मंशा है कि दिल्ली का हित और देश बचने के लिये हम किसी भी गठबंधन के लिये प्रयास करेंगे। लेकिन इस गठबंधन के लिये पार्टी संयोजक अरिविंद केजरीवाल से बैठक कर निर्णय लिया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here