Political strom in haryana in Peak. Ex Cm Bhupendra singh hudda is so agressive to get power
Political strom in haryana in Peak. Ex Cm Bhupendra singh hudda is so agressive to get power

नयी दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम आने में एक दिन ही बचा है। राजनीतिक विश्लेषक और चुनावी सर्वों का दौर चल रहा है। इससे पहले खबरिया चैनलों अपने चुनावी सर्वों में यह दावा किया था कि हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर की शानदार वापसी हो रही है।

लेकिन परिणाम आने से पहले एक टीवी न्यूज चैनल ने अपने सर्वे में यह दर्शाया है कि हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर की नैया डूबती दिख रही है। इससे पहले प्रदेश सरकार के मंत्री और भाजपा नेता खट्टर की शानदार वापसी का दावा कर रहे थे। लेकिन परिणाम आने के एक दो दिन पहले ही उनके दावों की हवा निकलते दिख रही है। इस ऐग्जिट पोल सर्वे के अनुसार जो भाजपा 70 पार का सपना देख रही थी उसे 40 से 42 सीट जीतने के आसार दिख रहे है। इसके लिये भी उन्हें एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ रहा है। इस सर्वे में कांग्रेस को अच्छी खासी बढ़त मिलती ​दिखाई गयी है। सर्वे के अनुसार कांग्रेस को 40 से अधिक सीटें मिल सकती है। किंगमेकर की भूमिका में जेजेपी बतायी जा रही है।

भाजपा ने पिछले चुनाव की तरह इस बार भी राष्ट्रवाद, पाकिस्तान, धारा 370, हिन्दुत्व, पुलवामा, एयर स्ट्राइक और एनआरसी पर ही फोकस कर चुनावी प्रचार किया था। लेकिन कांग्रेस जेजेपी, इनेलो और आप ने बेरोजगारी शिक्षा, स्वास्थ्य और लचर पुलिस व्यवस्थ् को ही मुद्दे बना कर चुनाव प्रचार किया था। मतदाताओं को अपने मुद्दों पर खींचने में सफल दिख रहे है। जेजेपी को इस ऐग्जिट पोल में आधा दर्जन सीटें मिलती दिखाई है। ऐसे में वो भाजपा या कांग्रेस की सरकार बनवाने में किंग मेकर की भूमिका में नजर आ सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here