sumitra with Pragya
loksabha Speaker with BJP candidate Prgya Thakur

विनय गोयल
नयी दिल्ली। शहीद हेमंत करकरे का अपमान बीजेपी नेता लगातार करते जा रहे हैं लेकिन मोदी सरकार अपने नेताओं पर नकेल कसने की जगह चुप बैठे हैं। शहीद हेमंत करकरे का अपमान और देशद्रोही कहने वाली जमानत पर रिहा प्रज्ञा ठाकुर ने की भी थी। उसके बाद उसके सपोर्ट में अनके बीजेपी नेता और महिला सांसद खड़ी होती दिख रही है। पहले उमा भारती ने प्रज्ञा को एक महान संत घोषित करते हुए उनकी प्रशंसा की। हेमंत करकरे को देशद्रोही बताने वाले बयान की वकालत करते हुए हुआ यह उनका निजी अनुभव था जिसके आधार पर उन्होंने हेमंत करकरे पर अपनी निजी राय रखी थी। इसी कड़ी में एक और बीजेपी की महिला सांसद और लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन का नाम जुड़ गया है।
लोकसभा स्पीकर ने प्रज्ञा ठाकुर के उस बयान को ठीक बताते हुए कहा कि प्रज्ञा ठााकुर के प्रति हेमंत करकरे का व्यवहार तर्कसगत नहीं रहा इस लिये उन्होंने हेमंत करकरे के बारे में अपनी राय जाहिर की थी। हेमंत करकरे शहीद होने से पहले एटीएस के चीफ थे जो प्रज्ञा ठाकुर केस को हेंडिल कर रहे थे। उस दौरान उन्होंने प्रज्ञा ठाकुर के साथ अमानवीय व्यवहार किया। जिसकी पीड़ा प्रज्ञा को पूरी जिंदगी याद रहेगी। करकरे का वो व्यवहार अनुचित था। इसी कारण प्रज्ञा ने उन्हें देशद्रोही कहा था। उसने यह भी कहा कि हेमंत करकरे को आतंकियों ने नहीं मेरे श्राप ने खत्म किया। अफसोस जनक बात यह है कि एक संवैधानिक पद पर होतेे हुए सुमित्रा महाजन 26/11 आतंकवादी हमले में शहीद हेमंत करकरे के चरित्र पर दोषारोपण करने से नही बाज आ रही है। मोदी सरकार और बीजेपी किस मुंह से यह कहते घूम रही है कि वो हेमंत करकरे की शहादत का सम्मान करती है। उनकी बहादुरी युवाओं के लिये एक उदाहरण है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here