नयी दिल्ली। देश में महंगाई दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। सरकारी आंकड़े बता रहे हैं कि 2014 के बाद वर्तमान में महंगाई सबसे ज्यादा हो गयी है। महंगाई 7.5 तक पहुंच गयी है। इसका सीधा असर आम आदमी पर पड़ता देखा जा रहा है। लेकिन एनआरसी और सीएए के चलते इसकी चर्चा नहीं हो रही है। इसी मुद्दे पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केन्द्र पर सीधा हमला करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार को महंगाई व रोजगार जैसे अहम् मुद्दे नजर नहीं आ रहे है। सिसोदिया ने महंगाई के लिये सीधा जिम्मेवार बताते हुए कहा कि केन्द्र सरकार का ऐजेंडा येन केण प्रकारेण दिल्ली की सत्ता हथियाना चाह रही है। भाजपा की मंशा साफ है कि वो दिल्ली सरकार की उन सुविधाओं को बंद कर देगी जो दिल्लीवासियों को इस समय मुहैया करायी जा रही है। वहीं आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली मे रहने वाले सभी लोगों की हर संभव मदद कर रही है। हम केन्द्र सरकार और भाजपा से यह जानना चाह रहे हैं कि आपकी समस्या क्या है।

आम आदमी पार्टी की सरकार आने वाले समय में भी अपनी सभी योजनाओं और सुविधाओं को जारी रखेगी। इतना ही नहीं हमारी आने वाली सरकार और भी अन्य सुविधाओं को बढ़ाने का प्रयास करेगी। श्री सिसोदिया ने आगे कहा कि यदि भाजपा की सरकार दिल्ली में बनी तो महंगाई तो बढ़ायेगी ही साथ सामाजिक सौहार्द भी खतरे मेें पड़ जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here