नयी दिल्ली। भाजपा सरकार को समर्थन देने के मामले में अयोग्य ठहराये गये विधायक ने कहा कि बीएस ने मुझे अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिये 1000 करोड़ दिये थे जबकि मैंने उनसे केवल 700 करोड़ मांगे थे। उन्होंने मुझे 300 करोड़ अधिक दिये थे।
अयोग्य ठहराये गये विधायक नारायण गौड़ा ने कहा कि भाजपा नेता बीएस ने मुझे क्षेत्र के विकास के लिये 1000 करोड़ दिये थे। इन रुपयों से मुझे अपने क्षेत्र में विकास कार्य कराने थे। मैंने उन रुपयों से मैंने अपने क्षेत्र में विकास कार्य कराये। एएनआई से बात करते हुए कहा कि तत्कालीन सीएम कुमारास्वामी की सरकार गिरने से पहले कोई मेरे पास 5 बजे सुबह कोई व्यक्ति आया और बीएस के आवास पर ले गया। उस वक्त वो पूजा कर रहे थे। मुझे उन्होंने बैठने को कहा। पूजा करने के बाद जब वो कमरे में आये तो उन्होंने कहा कि में उनका समर्थन करूं जिससे वो एक बार फिर मुख्यमंत्री बन सकूं।
गौड़ा ने कहा कि उन्होंने जितने रुपये मांगे उससे तीन सो करोड़ अधिक दिये। आपको नहीं लगता कि मुझे ऐसे महान आदमी की मदद करनी चाहिये। मैंने ऐसा ही किया। इस संबंध में बीएस से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अयोग्य विधायकों से कोई लेना देना नहीं है।