Home Politics कमलेश तिवारी हत्याकांड—मां ने कहा सीएम से जबरदस्ती मिलवाने ले गयी पुलिस

कमलेश तिवारी हत्याकांड—मां ने कहा सीएम से जबरदस्ती मिलवाने ले गयी पुलिस

0
कमलेश तिवारी हत्याकांड—मां ने कहा सीएम से जबरदस्ती मिलवाने ले गयी पुलिस
Kamlesh tiwari" mother reveals police brought our family to meet CM Yogi forcefully

नयी दिल्ली। हिन्दूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या का मामला उलझता जा रहा है। जहां सरकार और पुलिस इस कांड को सांप्रदायिक रंग देने को का प्रयास कर रही है वहीं मृतक की मां उनकी कहानी को सिरे से नकार रही हैं। उनका कहना है कि उनके बेटे को किसी मुसलमान ने नहीं मारा बल्कि उसकी हत्या जमीन विवाद के चलते की भाजपा के नेता और उनके बेटे ने की है।

मृतक की मां के बयान अब खबरिया चैनलों पर चलाया जा रहा है जिसमें वो बेटे की हत्या का जिम्मेदार सीधे तौर पर योगी और सीतापुर के स्थानीय भाजपा नेता और उसके बेटे पर लगा रही है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। यह भी जानकारी मिली है कि महाराष्ट्र की एटीएस टीम को भी इस मामले की तह में जाने के लिये कहा गया है। यूपी पुलिस के अनुसार 2015 में कमलेश ने पैगंबर साहब के खिलाफ एक विवादित टिप्पणी की थी उससे मुस्लिम समाज में काफी गुस्सा था उसी के चलते कमलेश की हत्या की गयी है। लेकिन स्थानीय लोगों को पुलिस की बातों पर यकीन नहीं हो रहा है।

लेकिन कमलेश की मां कुसुम का तो कहना है कि उसकी हत्या पकड़े गये आरोपियों ने नहीं की है। उसकी हत्या तो भाजपा के नेता शिव कुमार गुप्ता और उसके बेटे ने की है। उसके बयानों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। इन वीडियो में वो साफ कह रही हैं कि उन्हे यूपी सरकार और उनकी पुलिस पर कतई भरोसा नहीं है। उनके बेटे की हत्या यूपी के सीएम योगी ने करवायी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here