नयी दिल्ली। हरियाणा विधान सभा चुनाव के परिणाम आने से एक बात तो साफ हो गयी कि भाजपा की सरकार तो दोबारा बन रही है लेकिन अपने दम पर नहीं उन्हें आजाद विधायकों की खुशामद करनी पड़ रही है। सीएम खट्टर के अलावा केवल दो मंत्री हैं जो अपनी सीट बचाने में सफल रहे है। कैप्टन अभिमन्यू शर्मा समेत सभी दिग्गज मंत्री चुनाव हार गये है। इसके साथ ही भाजपा ने जिन खिलाड़ियों और सेलिब्रिटीज पर भरोसा किया वो भी जनता की कसौटी पर खरे नहीं उतरे। यह हैरानी की बात है कि जिस भाजपा को लोकसभा चुनाव में हरियाणा से दसों सीटों पर जीत मिली थी आज उसके मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा।
भाजपा को विश्वास था कि जैसे आम चुनाव में सेलिब्रिटीज को जनता ने चुनकर संसद भेजा था उसी तर्ज भाजपा के उम्मीदवारों को विधायक बना देगी। लेकिन जनता भाजपा और खट्टर सरकार के मंसूबों पर पानी फेर दिया। खट्टर सरकार में मंत्री अनिल विज के अलावा एक मंत्री ही अपनी लाज बचाने में सफल हुए बाकी सभी मंत्रियों को हार का मुंह देखना पड़ा।
भाजपा की ओर से महिला कुश्तीबाज बबिता फोगाटए टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट को प्रत्याशी बनाया गया था। लेकिन जनता ने इन पर भरोसा नहीं किया। ये लोग भी विधायक बनने से चूक गये। कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला भी चुनाव नहीं जीत पाये। केवल 1246 वोट से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला भी चुनाव हार गये।