#Loni News# Awareness for Clean envoirament# Janta dal united# rail vihar News# Tree Plantation in Rail vihar#

आज शुक्रवार 19 जुलाई को रेल विहार में वातावरण को प्रदूषण से बचाने को समाज सेवी लोगों ने छायादार वृक्ष लगाने का अभियान चलाया। इस मौके पर जेडीयू कार्यकर्ता व समाजसेवी सुभाष मिश्र व आसपास के लोग मौजूद थे। इस मौके पर वहां मौजूद लोगों को वृक्ष भी दिया गया। इस मौके पर शंकर विहार, आनंद विहार के स्थानीय लोग मौजूद थे। ​जेडीयू नेता सोनू व निर्मल, रामसूरत, विजंद्र शर्मा, याकूब, प्रवीण यादव अच्छे लाल, सूरत पांडेय भी मौके पर मौजूद थे। इस मौके पर पर्यावरण साफ रखने व जागरूकता के लिये खास जानकारी भी दी गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here