#Loni News# Awareness for Clean envoirament# Janta dal united# rail vihar News# Tree Plantation in Rail vihar#
आज शुक्रवार 19 जुलाई को रेल विहार में वातावरण को प्रदूषण से बचाने को समाज सेवी लोगों ने छायादार वृक्ष लगाने का अभियान चलाया। इस मौके पर जेडीयू कार्यकर्ता व समाजसेवी सुभाष मिश्र व आसपास के लोग मौजूद थे। इस मौके पर वहां मौजूद लोगों को वृक्ष भी दिया गया। इस मौके पर शंकर विहार, आनंद विहार के स्थानीय लोग मौजूद थे। जेडीयू नेता सोनू व निर्मल, रामसूरत, विजंद्र शर्मा, याकूब, प्रवीण यादव अच्छे लाल, सूरत पांडेय भी मौके पर मौजूद थे। इस मौके पर पर्यावरण साफ रखने व जागरूकता के लिये खास जानकारी भी दी गयी।