आज यानि शनिवार 23 मार्च से देश में आईपीएल सीजन 12 की धूम मचेगी। देश और विदेश के नामचीन खिलाड़ी इस महाधमाल प्रतियोगिता में अपने जलवे बिखेरेंगे। केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी आईपीएल का इंतजार बड़ी बेसब्री से होता है। यह प्रतियोगिता न केवल के क्र्रिेकेट खेल के लिये बल्कि पैसों की चकाचैंध के लिये भी जाना जाता है। विश्व का बड़ा से बड़ा क्रिकेटर आईपीएल के खेलने के लिये बेकरार रहता है।
शनिवार की शाम को आईपीएल 2019 का आगाज हो रहा है। इस मौके पर देश विदेश के नामी गिरामी लोग इस क्रिकेट के महाकुंभ के भागीदार होने का प्रयास करेंगे। सीजन 12 23 मार्च से 19 मई तक आयोजित किया जा रहा है। इस बीच अपने देश में नयी सरकार बनाने के लिये एक और प्रतियोगिता होने जा रही है। लोग दोनों ही आयोजनों को बड़े ही उत्साहित हो कर आनंद उठायेंगे।
आईपीएल 2019 का पहला मैच सीएसके और आरसीबी के बीच रात आठ बजे से खेला जायेगा। यह मैच इस वजह से भी दिलचस्प होगा कि सीएसके की बागडोर मिस्टर कू यानि एमएस धोनी के हाथों में तो दूसरी ओर आरसीबी की कमान मास्टर ब्लास्टर विरोट कोहली संभाल रहे हैं। जहां तक मिस्टर की बात है जब से आईपीएल शुरू हुआ है तब से धोनी ही कप्तान हैं तीन बार अपनी टीम के लिये ट्राफी जीत चुके है। वहीं आरसीबी के खाते में अभी तक कोई जीत की ट्राफी नहीं आयी है। कोहली 2011 से आरसीबी की कमान संभाले हैं। यह बात तो जग जाहिर है कि बल्लेबाज के रूप में कोहली का मुकाबले विश्व का कोई बल्लेबाज नहीं कर सकता है। वह एक जबरदस्त बल्लेबाज है जिसे हर क्रिकेट पंडित नकार नही सकता है। दूसरी ओर उनका एगै्रसिवनैस बल्लेबाजी के लिये तो ठीक है लेकिन कप्तानी के रूप में वो सफल नही रहे हैं खासतौर से आईपीएल में। वहीं दूसरी ओर धोनी की जुझारी बल्लेबाजी और शांत नेचर उनकी टीम के लिये संजीवनी काम करते है।