नयी दिल्ली। विश्व क्रिकेट कप के लिये टीम इंडिया का मुकाबला बांग्लादेश के बीच हुआ। इस मैच में जीत टीम इंडिया के हाथ लगी। लेकिन बांग्लादेश के खिलाडियों जिस तरह का जुझारु खेल का प्रदर्शन किया वो काफी सराहा गया। मैच के आखिरी ओवरों में भी बांग्लादेशी क्रिकेट खिलाडियों ने मैच को जीतने का साहस दिखाया। जसप्रीत बुमराह के ओवर में बांग्लादेश की टीम का आखिरी खिलाड़ी 48वें ओवर में 286 रन पर आउट हो गया। बुमरा ने सबसे अधिक चार विकेट चटकाये। भारत के हाथ जीत हासिल हुई और वो प्रतियोगिता के सेमी फाइनल में पहुंच गया।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 314 रनों का एक विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। रोहित शर्मा व राहुल ने एकबार फिर शानदार शतकीय पारी खेलते हुए भारत को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया। उनके साथी खिलाड़ी केएल राहुल ने शानदार खेल का प्रदर्शर करते हुए बांग्लादेशी गेंदबाजों की धुनाई की। ऋषभ पंत और धोनी ने भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। बांग्लादेश की ओर से मुस्तिफिर रहमान 59 रन दे कर पांच विकेट हासिल की।
बांग्लादेशी की शुरुआत अच्छी नहीं रही उनका सलामी बल्लेबाज तमीम 22 रन बना कर बहुत सस्ते में आउट हो गया। उसके बाद शकीबुल हसन, सौम्य सरकार, लिंटन दास, मौ सैफुद्दीन, मुश्फिकुर रहीम ने पारी को संभालने का प्रयास किया। एक समय पर यह लगने लगा कि बांग्लादेश मैच निकाल लेगा। लेकिन जसप्रीत बुमराह ने अपने आखिरी ओवरों में बांग्लादेश की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। लेकिन मैच के आखिरी ओवरों तक खेलप्रेमी रोमांच से मैच देखने पर मजबूर हुए।