नयी दिल्ली। अक्सर स्पोर्ट्स में लड़किया यह आरोप लगाती है कि उनका यौन शोषण किया जाता है। लेकिन उसके खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत कोई कोई ही कर पाता है। ऐसी एक युवा तैराक है जिसने अपने कोच के खिलाफ सोशल मीडिया पर यौन शोषण का वीडियो अपलोड कर दिया है। उसका यह वीडियो वायरल हो गया है। पंश्चिम बंगाल की रहने वाली 15 साल की युवा तैराक ने कहा कि मैंने इस लिये आवाज उठायी ताकि अन्य लोग इस यौन शोषण के शिकार न बनें। उसने सत्ता में बैठे लोगों से यह कारुणिक अपील की है कि स्पोर्ट्स को बचा लीजिये। ये तैराक देश में तैराकी के अनेक मेडल जीत चुकी है।
वीडियो वायरल होने के बाद पूरे देश में हड़कंप मच गया है। वीडियो में युवा तैराक ने यह साफ साफ कहा कि उसका कोच उसका दैहिक शोषण कर रहा है। मैं इस कोच के पास 10 साल की उम्र से कोचिंग ले रही हूं। युवा तैराक कई मेडल जीत चुकी है। उसने अपने वीडियो में बताया कि स्पोर्टस में छेड़छाड़ काफी समय से होती आ रही है लेकिन उसका विरोध नहीं किया जाता है। लड़की अब अपने घर प.बंगाल पहुंच चुकी है। आरोपी कोच सुरजीत गांगुली और पीड़ित लड़क दोनों ही प.बंगाल से आते हैं। आरोपी नेशनल स्विमर रह चुका है वह रेलवे में फल टाइम नौरकी कर रहा था। प.बंगाल में वो एक पूल में ट्रेनिंग दे रहा था।
पीड़िता ने बताया कि जब वो दस साल की थी तब से सुरजीत उसे कोचिंग दे रहा था। वहां रह कर उसकी तैराकी में काफी सुधार आया था। कोच ने उसे गोवा आने को कहा। मैं वहां अपने पिता के साथ वहां गयी। ट्रेनिंग के दौरान कोच उसके साथ गलत हरकतें करता था। उसके अंगों को गलत ढंग से छूता था। उसने उसे धमका रखा था कि इस बारे में किसी से भी नहीं कहना वर्ना तुम्हार कॅरियर बर्बाद कर दूंगा।
लड़की के पिता ने गोवा के स्थानीय थाने में कोच के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने पीड़ित युवती को उसके घर प.बंगाल वापस भेज दिया गया है। मामला सामने आने पर खेलमंत्री ने आरोपी कोच को नौकरी से निकाल दिया है। साथ उसकी किसी भी सरकारी नौकरी पर रोक लगा दी है।