Amrapali-Group-Dhoni
Indian Cricketer MS Dhoni claimed 40 crores from Amrapali real state Group throgh Supreme Court

एमएस धोनी को सभी लोग एक बेहतरीन खिलाड़ी के रूप में जानते हैं लेकिन बहुत कम लोग नहीं जानते हैं कि वो आम्रपाली रियल स्टेट कंपनी के ब्रांड अम्बेस्डर भी थे। उन्ळों ने आम्रपाली समूह के लिये 2009 से 15 तक विज्ञापनों में प्रचार किया। लेकिन आम्रपाली समूह के मकानों को खरीदने वालों ने आवासों में उत्कृष्टता की कमी बतायी तो धोनी ने कंपनी की ब्रांड अम्बेस्डरशिप से किनारा कर लिया था। उसके चार बाद धोनी ने कंपनी से अपने बकाया 40 करोड़ भुगतान करने की मांग की है। इसके लिये उन्होंने सुप्रीमकोर्ट में एक रिट भी लगायी है।

मालूम हो कि वर्तमान में आम्रपाली समूह की हालत बहुत ही खराब है। उसके सभी निदेशक जेल की सलाखों के पीछे हैं। सुप्रीमकोर्ट के आदेश पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। उच्चतम न्यायालय ने कंपनी के मुखिया अनिल शर्मा को 2018 में यह आदेश दिया था कि वो आवास खरीदने वालों को कंपनसेशन के नाम पर बकाया धन नियत समय के भीतर भुगतान करें साथ ही कंपनी के सभी कागजात कोर्ट में प्रस्तुत करें। लेकिन निर्धारित समय में कंपनी के निदेशकों आदेश का पालन नहीं किया। इस पर कोर्ट ने आदेश का उल्लंघन मानते हुए अनिल शर्मा समेत सभी निदेशकों को जेल भेजने का आदेश जारी कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here