ganguly-has-represented-india
Ex Indian cricketer Saurav Ganguly will take charge as chief of BCCI

नयी दिल्ली। क्रिकेट की दुनिया में बंगाल टाइगर के नाम से फेमस सौरव गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष की गद्दी संभालने जा रहे हैं। अपने समय में दादा अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिये दुनियाभर में जाने जाते हैं। भारतीय क्रिकेट कप्तानों में सौरव गांगुली सफलतम कप्तानों में गिना जाता है। अध्यक्ष पद संभालने से पहले गांगुली ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि मैं ऐसे समय में पद सभालने जा रहा हूं जबकि बीसीसीआई की छवि काफी खराब है। यह कुछ अच्छा करने का समय है।
श्री गांगुली ने बताया कि अध्यक्ष पद संभालने के बाद उनकी प्रायोरिटी घरेलू क्रिकेट को सही प्रशिक्षण देने की है। डोमेस्टिक क्रिकेट की देखभाल बहुत जरूरी है। बंगाल टाइगर का इरादा काफी नेक है वो मानते हैं कि उनके आगे काफी चुनौतियां है। 33 माह में जो काम नहीं हुए हैं उन्हें करना है। उनका मानना है कि जो काम पिछले प्रशासक नहीं कर सके वो उन्हें करना चाहते है।
दादा ने अपनी प्राथमिकताओं पर बात करते हुए घरेलू क्रिकेटर्स को सही ट्रेनिंग की जरूरत बताई। गांगुली ने कहा कि उनकी प्राथमिकता प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों की देखभाल होगी। बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष का इरादा भारतीय क्रिकेट के उन सभी कामों को करना है जो पिछले 33 माह में प्रशासकों की समिति नहीं कर सकी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here