Home Hindi News Cycling rally organized in Noida-साइकिलिंग जागरूकता प्रतियोगिता में 150 लोगों ने भाग लिया

Cycling rally organized in Noida-साइकिलिंग जागरूकता प्रतियोगिता में 150 लोगों ने भाग लिया

0
Cycling rally organized in Noida-साइकिलिंग जागरूकता प्रतियोगिता में 150 लोगों ने भाग लिया

प्रतिभागियों को पदक और प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट के किसान चौक पर रविवार सुबह साइकिल राइड का आयोजन हुआ I इसमें सैकड़ों साइकिलिंग प्रेमियों ने हिस्सा लिया और 10 किमी की साइकिल राइड कर लोगों को साइकिलिंग के प्रति जागरूक किया I कार्यक्रम का आयोजन साइक्लोन ने डबल – 8 इवेंट एंड एडवरटाइजिंग कंपनी के साथ मिलकर किया, ताकि लोगों को साइकिलिंग के प्रति जागरूक किया जा सकें।
साइक्लोन के फाउंडर राजेंदर सिंगला, अभिषेक रंजन और सौरभ शर्मा ने बताया कि फिट इंडिया मूवमेंट के ब्रॉड एम्बेसेडर जीतेन्दर आडवानी मुख्य अतिथि रहे I साइकिल राइड का मकसद साइकिलिंग को बढ़ावा देना है I सुबह सात बजे किसान चौक से 10 किमी की साइकिल राइड का आयोजन किया गया।
इसमें ग्रेनो वेस्ट और अन्य जगहों से 150 लोगों ने हिस्सा लिया। सभी ने किसान चौक से एक मूर्ति गोल चक्कर और फिर वापस किसान चौक तक साइकिलिंग की। सभी प्रतिभागियों को पदक, प्रमाण पत्र और सिपर बोतल देकर सम्मानित किया गया I उन्होंने बताया कि संस्था देश भर में साइकिलिंग को बढ़ावा देगी। इसके लिए प्रदर्शनी और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन भी कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here