Indian herbs and spices
Indian kichen has so many spices and herbs which helps to improve health and immunity

घर की रसोई ऐसे मसाले और हर्ब उत्पाद पाये जाते है जिसमे प्राकृतिक हर्बल मेडिसिन फाइटो केमिकल वायो फ्राइनाइड जिसमे एंटी इनफ्लैमेटरी और एण्टी आक्सिडेंट की क्षमता है। इन सभी मसालों में प्रतिरोधक क्षमता बढाने मे अत्यंत सहायक है। नेचुरल हर्ब होने की वजह से इसके साइड इफैक्ट के चांसेस न के बराबर होते हैं।

हर्बल जड़ी बूटियां अनेक शारीरिक विकारों जैसे इनसेक्ट बाइट फीवर, कार्डियक डिजीज, गायनाकोलोजिकल डिसआर्डर, रेसपिरेटरी प्राॅब्लमस और चर्मरोग से लड़ने में काफी सक्षम होती हैं।

घरेलू मसाले और आयुवेर्दिक जड़ी बूटियां शरीर के रक्त संचार को बढ़ाते हैं जो किसी भी संक्रमण से संरक्षण करने मे सहायक है। जिससे शरीर के प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।

आयुवेर्दिक जड़ी बूटियां किसी भी प्रकार के संक्रमण को बढने से रोकने मे सहायक है। यह किडनी के कार्य प्रणाली को तंदुरूस्थ रखने मे सहायक हैं। यह काॅलाफेन और हडडी की क्षमता को बढ़ाने मे सहायता प्रदान करती है। यह मस्तिक स्वस्थ रखने में सहायक हैं।

गौ पीयूष जो सभी प्रकार के मिनरल, विटामिन और सेहत के जरूरी तत्व का भंडार है। गौ पीयूष शारीरिक मजबूती और इनर्जी बढ़ाने में सहायक है।
बूस्ट इम्यूनिटी में एक महत्पूर्ण तत्व है आंवला जिसमें प्राकृतिक विटामिन सी काफी प्रचुर मात्रा में होता है। बूस्ट इम्यूनिटी शरीर को काॅमन कोल्ड, कैंसर और हार्ट डिजीज से भी बचाता है। यह बैड कोलेस्ट्राल को भी कम करने में मदद करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here