DSC_0087
DPCC Chief Subhash Chopra announced Save water Cash back scheme

नयी दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने के लिये सभी राजनीतिक दल एक से बढ़ कर चुनावी वादे कर रहे हैं। भाजपा के नेता ये कहते हुए जनसभाएं कर रहे हैं कि उनकी सरकार बनी तो वो दिल्लीवासियों को केजरीवाल सरकार से पांच गुना सुविधाएं देंगे। वहीं कांग्रेस ने भी पानी पर एक नयी योजना बनाने की बात कही है। कांग्रेस ने पानी की बचत के लिये एक योजना बनाने की बात कही है। वहीं आम आदमी पार्टी ने आने वाले पांच सालों में भी अपनी मुफ्त योजनाओं को लागू करने की बात कही है।

दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने पानी पर केजरीवाल सरकार को घेरते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार के पास दिल्ली मे रह रहे लोगों का पूरा डाटा नहीं है जिसके आधार पर यह तय किया जा सके कि किस फ्लैट में कितने सदस्य रहते हैं। दिल्ली सरकार ने आंख बंद कर सभी लोगों को बीस हजार तक पानी मुफ्त देने की सुविधा का ऐलान कर दिया। इस वजह पानी का मिसयूज बढ़ गया है।

श्री चोपड़ा ने कहा कि हमारी सरकार बनी तो हम पानी को बचाने की योजना शुरू करेंगे जिसके तहत पानी की बचत तो होगी साथ बचत करने वाले उपभोक्ताओं को कैश बैक योजना के तहत आर्थिक मदद भी होगी। जो उपभोक्ता 20,000 लीटर में पानी की बचत करेगा उसे 30 पैसे प्रति लीटर का भुगातन सीधे उसके खाते में जमा हो जायेगा।

डीपीसीसी के मुख्य प्रवक्ता मुकेश शर्मा ने कहा कि इस योजना के जरिये 25 से 30 प्रतिशत पानी की बचत हो सकती है। युनाइटेड नेशन की ए​क रिपोर्ट के अनुसार प्रति व्यक्ति पानी की खपत 50 से 100 लीटर होती है। औसतन 85 लीटर प्रति व्यक्ति हो सकती है। शर्मा ने कहा कि केजरीवाल सरकार के पांच सालों पानी टैकरों के दामों 40 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here