नयी दिल्ली। अक्सर औलाद अपने मां बाप से जवान होने पर कहते हैं कि आपने हमारे लिये क्या किया। पाल पोस कर तो सभी करते हैं आपने कौन सा अहसान कर दिया। लेकिन औलादें ये नहीं सोचती कि जो मां बाप अपनी औलाद को अपना तन काट कर बड़ा करते हैं समय आने पर अपनी औलाद की जान बचाने के लिये अपनी जान को भी दांव पर लगा देते हैं। ऐसी ही मिसाल यूपी के भदोही जिले में देखने को मिली है। शायद यह हादसा जानकर औलादें अपने मां बाप से यह पूछना छोड़ देंगे कि उन्होंने औलाद के लिये क्या किया है।
हादसा यूपी के भदोही जिले के सरयावा थाने का है। शुक्रवार को गांधी नगर में नसीम का ढाई साल का बेटा अहद कुएं में गिर गया। इस हादसे की जानकारी जैसे ही उसके अब्बा नसीम को हुई उसने अपनी जान की बाजी लगाते हुए उस कुएं में रस्सी के सहारे कूदा जिसमे उसका बेटा गिरा था।
इंसपेक्टर सुनील दत्त दूबे ने बताया कि 26 साल के नसीम का ढाई साल का बेटा अहद खेलते खेलते कुएं में गिर गया। घटना की जानकारी पा कर परिवार में कोहराम मच गया। तभी वहां अहद का अब्बा नसीम वहां आया और अपने बेटे को बचाने के लिये कुएं में उतरने लगा। इसके लिये उसने रस्सी को कमर में बांध कर कुएं में छलांग लगा दी। दुर्भाग्य से वो रस्सी कूदते समय ही टूट गयी और वो सीधे कुएं की जमीन से टकरा गया। इससे नसीम का सिर फट गया और उसकी मौत हो गयी। लेकिन बच्चे को लोगों की मदद से सहीी सलामत निकाल लिया गया।