ज्योतिष विज्ञान के आधार पर 12 राशियां होती हैं हर व्यक्ति की अलग राशि होती है। दैनिक राशिफल की मदद से कोई भी व्यक्ति यह जान सकता है कि आज का दिन ज्योतिष में ग्रहों की चाल से शुभ है या अशुभ घड़ियां बनती है, जो हमारे दैनिक जीवन को प्रभावित करती है। अगर आपका राशिफल आपके लिये शुभ है तो आप उसे सेलिब्रेट कर सकते हैं। अगर ऐसा नहीं है तो बताये गये सुझावों को अपना का लाइफ बेहतर कर सकते है।
आज का पंचांग
3 अप्रैल बुधवार को सूर्य चंद्रमा की स्थिति से शुक्ल नाम का योग बन रहा है। वहीं पूर्वााभद्रपद नक्षत्र से पद्म नाम का शुभ योग बन रहा है। आज कोई शुभ काम करने की सोच रहे हैं तो पहले शुभ अशुभ समय के बारे जान सकते हैं। आज का राहुकाल 12.58 से 14.02 दोपहर तक रहेगा। इस दौरान कोई भी शुभ काम नहीं किया जा सकता हैैवहीं आज बुधवार होने से शुभ काम करने के लिये अभीजीत मुहूर्त नहीं है।
मेष राशि- आपमें रचनात्मकता कूट कूट कर भरी है। आज के दिन इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। आप काफी समय से लोगों के सामने कुछ व्यक्त करना चाह रहे हैं। आज के दिन आप अपनी रचनात्मकता को व्यक्त कर सकते हैं।
वृष राशि-आज आपकी मदद को आपके दोस्त और परिजन आगे आयेंगे। ऐसे में आप उनके इस कदम की प्रशंसा करेंगे। आप उनका आभार जरूर प्रगट करें। ऐसा करने से आपके रिश्तों और सेहत दोनों के लिये अच्छा होगा। आप जितना उनको प्यार करेंगे आपको उतनी ही खुशी होगी। आज के दिन आपको अपने प्रियजनोंको कुछ ्िरफ्ट जरूर दें
मिथुन राशि-आज आप अपने कीमती सामान की देखभाल सावधानी से करें। चोरी होने या खोने की आशंका है। खासतौर चाइी का गुच्छा और अन्य कीमती सामान। सामान को सावधानी से नियत जगह पर ही रखें नही ंतो आपको परेशानी हो सकती है।
कर्क राशि-आपको लगता है कि आपकी निजी समस्याओं का सामना आप अकेले कर रहे हैं आपकी कोई मदद नहीं कर रहा तो यह गलत सोच है। आज आपके सभी दोस्त व प्रियजन आपकी मदद को तैयार हैं। मदद के लिये आप उन पर निर्भर रह सकते हैं। उनकी सलाह से आप परेशानियों का सामना करने में सक्षम रहेंगे। उनकी मदद के लिये आभार प्रगट करना नहीं भूलें।
सिंह राशि-आज के दिन आप को कुछ समय घर के बुजुर्गों के संग जरूर बिताना चाहिये। वो भी आपके साथ समय बितान चाहते हैं। उनकी सेहत के बारे में पूछें। उनको यह एहसास जतायें कि आप उनके लिये फिक्रमंद हैं। आपको उनके साथ बिता कर बहुत अच्छा लगेगा।
कन्या राशि- आज के दिन आपको व्यर्थ के कामों से हटकर अपनी जिममेदारियों की ओर ध्यान लगाना होगा। शायद आप आज के दिन दोस्तों के साथ पार्टी करना चाह रहे हैं। लेकिन आपको अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहिये और उनकी जरूरतों के बारे में भी सोचना चाहिये। अपनी प्राथमिकता निर्धारित कर अपने काम पर लग जायें।
तुला राशि-आज के दिन आपके संबंध विदेशियों से बनते दिखेंगे। विदेशी मित्र आपको विदेश आने के लिये इनवाइट कर सकते हैं। कुछ काम के लिये विदेश बुला सकते हैं। मौके का फायदा उठाते हुए अपने रिश्तों को मजबूत करें। सोच के दायरे को बढ़ाने की जरूरत है।
वृश्चिक राशि-आज आपकी मुलाकात किसी ऐसे व्यक्ति से हो सकती है जिसकी आपको उम्मीद भी नहीं होगी। इससे आपको काफी खुशी होगी। आपका मित्र भी हो सकता हे जो आपके काफी करीबी रहा होगा। मुलाकात के दौरान उसे यह बतायें कि उसे मिल कर काफी खुशी हो रही है।
धनु राशि- आज आपको अपनी वाकपटुता ओर संवेेदनशीलता का प्रयोग करना होगा। ऐसे में आप किसी के बुने हुए जाल में फंस सकते हैं। वहां आपकी वाकपटुता और दिमाग की चतुरायी ही काम आयेगी।
मकर राशि-ऐसे संकेत दिख रहे हैं कि आपको पारिवारिक समारोह में बाहर जाना पड़ सकता है। ये समारोह आपके पूरे परिवार के लिये काफी खुशियां लायेगा। आज का समय परिवार के साथ एन्जाॅय करने का है।
कुभ राशि-आज के दिन आपको दोस्तों के संग मौज मस्ती और आराम करने का हैै। कुछ दिनों से आप मानसिक तनाव और समस्याओं के चलते परेशान थे। लेकिन आज सभी तनाव को भूल कर अच्छा समय अपने दोस्तों के साथ गुजारेंगे।
मीन राशि-आज के दिन आप रचनात्मक कार्य कर सकते हैं। रचनात्मकता बढ़ाने के लिये ये दिन श्रेष्ठ है। इस अवसर का लाभ उठा कर नरीके से काम करने का फायदा उठायें। आप अपने अंदर कलाकार को बाहर आने दें।