नयी दिल्ली। यूपी के कई बीजेपी नेता और विधायक अक्सर ऐसे विवादित बयान देते रहते हैं जो लोगों को हैरान कर देते है। एैसा ही एक बयान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बीजेपी के विधायक ने जेएनयू के पूर्व छात्र शर्जील इमाम के बारे दिया है। इस बात को लेकर राजनीतिक गलियारे में चर्चा हो रही है। मालूम हो कि शर्जील पर भड़काउ भाषण देने के आरोप में देशद्रोह का मुकदमा पुलिस ने दर्ज किया है।
यूपी के सरधना से बीजेपी विधायक संगीत सोम ने यह कह कर सबको हैरान कर दिया कि शर्जील जैसे लोगों को गोली मार देनी चाहिये। संगीत सोम का यह बयान उस वक्त सामने आया है जबकि दिल्ली विधानसभा चुनाव 8 फरवरी को होना है। दिल्ली में चुनाव आयोग के लगभग आधा दर्जन नेताओं मंत्रियों और सांसदों पर चुनाव प्रचार करने पर पाबंदी लगा दी है। इन लोगों पर चुनाव प्रचार के दौरान हेट स्पीट करने का आरोप लगा था।
दिलचस्प बात यह है कि किसी अन्य पार्टी पर अभी तक किसी भी प्रकार की हेट स्पीच का आरोप नहीं लगा है और न ही चुनाव आयोग ने किसी नेता पर प्रचार करने पर पाबंदी लगायी है। 28 जनवरी को बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने चुनावी जनसभा में दिल्ली के सीएम केजरीवाल को आतंकी कह दिया है। इस बात को लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल और सांसद संजय सिंह समेत कई बड़े नेताओं ने चुनाव आयोग से मिलकर सांसद पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।