A serious and traingle competetion for CM Post between Kamalnath, Shivraj and Jyotiraditya Sindhia in MP
A serious and traingle competetion for CM Post between Kamalnath, Shivraj and Jyotiraditya Sindhia in MP

जब से शिवराज ने सीएम पद की शपथ ली है तब से ही उनकी ग्रह दशा खराब दिख रही है। उन्होंने सीएम की गद्दी उस समय संभली जब देश में कोविड 19 अपने पैर पसार रहा था। पद संभालने के दूसरे दिन से ही देश में लॉकडाउन का ऐलान हो गया। ऐसे में मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो सका पूरे प्रदेश में महामारी से बचने के लिये शिवराज को अकेले ही जूझना पड़ा। एमपी ने कोरोना का कहर काफी देखने को मिल रहा है। ऐसे में उन्हें उपचुनाव की तैयारी भी करनी पड़ रही है। चुनावी सभा और वर्चुअल रैलियों के दौरान सीएम शिवराज ने कुछ ऐसे बयान दे दिये जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे है। उनका ताजा वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वो आबकारी विभाग के अधिकारियों को लताड़ लगाते दिख रहे हैं।
वीडियों में सीएम शिवराज काफी गुस्से में दिख रहे हैं और कह रहे हैं कि उपचुनाव सिर पर हैं और आबकारी विभाग सो रहा है। इतनी शराब पूरे प्रदेश में बिछा दो ताकि लोग दारू को पीयें और पड़े रहें। इस वीडियो के वायरल होने से शिवराज की परेशानियां बढ़ गयी हैं कि वो कोरोना से लड़ें कि विपक्ष के सवालों को जवाब दें। ऐसे में उपचुनाव में अपने प्रत्याशियों को जिताना भी आसान नजर नहीं आ रहा है।
इससे पहले एक चुनावी रैली में शिवराज ने कहा था कि आला कमान के कहने पर ही उन्होंने कमलनाथ सरकार ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ मिलकर गिरायी थी। इन वीडियो के वायरल होने से शिवराज सरकार काफी परेशानी का सामना कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here