
#DelhiNews#LGVinaySaxena#ModiGovt.#CMKejriwal#ExminiterSatendraJain#TiharJail#CheaterSukeshChandraShekher#FreeYogaClass#MohallaCleanic&Tests#GujratElection#
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार और एलजी के बीच दरार कम होने का नाम नहीं ले रही है। आये दिन एलजी दिल्ली के सीएम को एलजी किसी न किसी बात पर जवाब मांगते रहते हैं। लेकिन आज एलजी के नये आदेश से दिल्ली सरकार और अरविंद केजरीवाल हत्थे से उखड़ गये हैं। सीएम केजरीवाल ने कहा कि केन्द्र सरकार के इशारे पर एलजी विनय कुमार सक्सेना दिल्ली की जनहितकारी योजनाओं को बंद करने का प्रयास कर कर रहे हैं। लेकिन मोदी सरकार और बीजेपी की मशा को हम कामयाब नहीं होने देंगे। एलजी ने दिल्ली सरकार की लोकप्रिय फ्री योगा क्लास को बंद करने के आदेश दे दिये हैं। इसके अलावा एलजी ने तिहाड जेल में बंद एक जालसाज ठग सुकेश चंद्रशेखर की शिकायत पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन के खिलाफ जांच के आदेश दिये है। इसके आलावा एलजी की निगाहें मोहल्ला क्लीनिक व फ्री मेडिकल टैस्ट योजना पर भी हैं।
एलजी पर सीएम ने लगाये गंभीर आरोप
ये बात सीएम केजरीवाल को नाकाबिले बर्दाश्त हो रही है। उन्होंने कहा कि इस अहम् योजना से दिल्ली के 17 हजार लोग फायदा उठा रहे हैं। योगा करने के लिये किसी से भी कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। योगा टीचर की सैलरी भी दिल्ली सरकार दे रही थी। लेकिन गुजरात चुनाव में भाजपा की हालत काफी खस्ता है जिससे परेशान हो कर वो दिल्ली सरकार के मंत्रियों के खिलाफ साजिश रच रहे हैं। इतना ही नहीं दिल्ली सरकार की जनहित योजनाओं पर एलजी दांत गड़ाने का प्रयास कर रहे हैं। इस सबके पीछे बीजेपी और मोदी सरकार की मंशा है कि आप गुजरात में ढंग से प्रचार प्रसार न कर सके। केजरीवाल का कहना है कि एलजी सक्सेना मोहल्ला क्लीनिक और फ्री मेडिकल टैस्ट को बंद कराने की साजिश कर रहे है। इन पर केन्द्र सरकार का दबाव बना हुआ है कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार को इतना परेशान रखो कि वो अन्य प्रदेशों में चुनाव की तैयारी न कर सके।
ठग सुकेश चंद्रशेखर बीजेपी की चाल का मोहरा
अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि एक सजायाफ्ता मुजरिम और जालसाज के कहने पर एलजी सक्सेना ने जेल में बंद पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र पर जांच करने के आदेश किय हैं। एक ऐसा मुजरिम जिस पर ठगी और जालसाजी के मामले सिद्ध हो चुके है उसकी बात मानकर विनय सक्सेना ने जैन के खिलाफ जांच के आदेश दिये है। इससे साफ जाहिर हो गया है कि भाजपा और मोदी सरकार गुजरात में दिखती हार से बचने के लिये जालसाज और ठग के कंधों का इस्तेमाल कर रही है। बीजेपी हार से बचने के लिये चंद्रशेखर को आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार के खिलाफ इस्तेमाल कर रही है। सुकेश की तथाकथित लिखित चिट्ठी में यह लिखा गया है कि पूर्व मंत्री सतेंद्र जैन ने जेल में प्रोटेक्शन देन के नाम पर उससे 10 करोड़ की रकम मांगी थी। लेकिन वो इस बात के कोई सबूत नही दे पाया है।