नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री सुभाष चापेड़ा ने केजरीवाल सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था न केवल पूरी तरह चरमरा गई है बल्कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने इसे ध्वस्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने परिवहन क्षेत्र के बजट को 7.5 प्रतिशत कम कर दिया है जबकि कांग्रेस शासन में यह बजट 4300 करोड़ रुपये का था। इस मौके पर पूर्व विधायक श्री नसीब सिंह भी मौजूद थे।
श्री चोपड़ा ने आक्रामक अंदाज में कहा कि केजरीवाल सरकार की दिल्ली की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को ध्वस्त करने के कारण आज दिल्ली में वाहनां से फैल रहे प्रदूषण में तेजी से बढ़ौतरी हुई है। उन्होंने कहा कि 46 प्रतिशत प्रदूषण केवल गाड़ियां से होता है। उन्होंने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस शासन में 6200 बसों का बेड़ा सड़कों पर था जो आज घटकर 3800 रह गई है।
मुकेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस शासन में 5271 किलोमीटर नई सड़कों का निर्माण किया गया था जबकि आप पार्टी की सरकार ने सड़कों के नेटवर्क को बढ़ाना तो अलग बात है उनका रख-रखाव तक नही किया।