नयी दिल्ली। एक तरफ पूरे देश में सीएए और एनआरसी का विरोध चरम सीमा पर किया जा रहा है। इस मुहिम में अब औरतें ने मोर्चा संभाल लिया है। लेकिन बिहार की राजनीति में एक अलग उथल पुथल देखने को मिल रही है। बिहार में शासन कर रही जेडीयू में राजनीतिक बगावत के सुर सुनायी दे रहे है। हालात इतने मुखर हो गये हैं कि सीएम नितीश कुमार ने अपने ही सांसद और प्रवक्ता पवन वर्मा के खिलाफ तल्खी भरा बयान दे दिया है।
मालूम हो कि जेडीयू प्रवक्ता पवन वर्मा सीएए के समर्थन को लेकर काफी बयानबाजी कर रहे है। उन्होंने इस मामले में नितीश कुमार को पत्र लिख कर अपना विचार भी जता चुके है। उन्होंने अपनी पार्टी और बीजेपी के गठबंधन को लेकर भी सवाल उठाये थे। उन्होंने कहा था कि देश भर में सीएए का विरोध किया जा रहा है साथ ही बीजेपी भी निशाने पर है। जेडीयू भी सीएए व एनआरसी का विरोध कर रही है। ऐसे में जेडीयू का दिल्ली में विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ उम्मीदवार उतार रही है।
इस पर बौखलाए नितीश कुमार ने दो टूक जवाब दे दिया कि जिसको जहां जाना हो वह जा सकता है। उन्होंने साफ कर दिया कि पवन वर्मा किसी अन्य पार्टी में जाना चाहते हैं तो जा सकते है। कुमार ने यह भी कहा कि कुछ लोगों के बयान को जेडीयू से जोड़ कर नहीं देखा जाना चाहिये। जेडीयू जनता के साथ है जनता के लिये काम करती है। किसी को कन्फ्यूजन में नहीं रहना चाहिये। अगर किसी को संशय है तो आपस में बात करनी चाहिये। जिनको जहां अच्छा लगे वो वहां जा सकते हैं। मेरी ओर से शुभकामनाएं हैं।