dr bomb (1)
Dr. Jalees Ansari alias Dr, Bomb has Disappeared from Mumbai, who is Master Mind of Mumbai Serial Blasts 1993

नयी दिल्ली। 1993 में लगातार धमाकों से मुंबई थर्रा गयी थी। काफी संख्या में लोग मारे गये थे। इस सीरियल ब्लास्ट के पीछे जिस मास्टर माइंड का नाम आया वो था डाक्टर बम उर्फ जलीस अंसारी। डा.जलीस अंसारी 21 दिन की पैरोल पर रिहा था। पैरोल समाप्ति के ठीक एक दिन पहले वो लापता हो गया। उसके बेटे जैद ने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी है इससे पुलिस के हाथ पांव फूल गये है।
मुंबई पुलिस अधिकारी परांजपे ने बताया कि जलीस के बेटे जैद ने अपने वालिद की पुरानी फोटो दिखाते हुए अगरी पाडा पोलिस स्टेशन में यह शिकायत दर्ज करायी कि उसके अब्बा एक दिन पहले लापता हो गये है। डा. जलीस अंसारी को शुक्रवार पुलिस के सामने पेश होना था। डा. अंसारी राजस्थान में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं।
पुलिस की जानकारी के अनुसार डाक्टर अंसारी को डाक्टर बम के नाम से भी जाने जाते है। उन्हें 1993 के मुंबई सीरियल धमाकों का मास्टर माइंड बताया गया था। पिछले साल दिसंबर में डाक्टर बम ने सुप्रीमकोर्ट में बीमारी की वजह बताते हुए पैरोल की फरियाद की थी। उच्चतम न्यायालय ने अजहमेर जेल प्रशासन को दस दिन के भीतर 21 दिन की पैराल देने का आदेश दिया था। उसे आर्थर रोड के जेल में रखा गया था। लेकिन 28 दिसंबर को उसे अग्निपाडा के पुलिस स्टेशन में लाया गया था। वहां उसे 21 दिन की पैरोल पर रिहा कर दिया गया थ। उसे यह भी कहा गया कि रोज सुबह 10 से 12 के बीच थाने में आ कर मौजूदगी दर्ज करानी होती थी। 20 दिन तक वो डाक्टर अंसारी थाने में लगातार अपनी हाजिरी लगतार दर्ज कराता रहा। लेकिन गुरुवार को उसका एक बेटा थाने में आया और अपने वालिद की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी।
सीनियर इंस्पैक्टर सावलाराम अगावने ने बताया कि हमने अंसारी की तलाश में कई टीमें गठित कर दी हैं। फिलहाल हम अजमेर जेल से अंसारी के वहां पहुंचने की खबर का इंतजार भी कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here