Kejriwal vs Yogi (1)
Goa CM takes on Kejriwal Govt. on free schemes

गोेवा के सीएम ने केजरीवाल को साफ पानी और प्रदूषण पर घेरा

दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम के एक दिन बाद ही बीजेपी शासित राज्यों से प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गयी है। वहां केजरीवाल सरकार के पांच साल के कामों की आलोचना और नाकामियों की बात सुनाई दे रही है। गोवा के मुख्यमंत्री ने आप सरकार पर निशाना साधते हुए यह कहा कि दिल्ली सरकार ने मुफ्त की योजनाओंं को लागू कर जनता को बरगलाया है। बड़े बड़े मुद्दे जैसे प्रदूषण, स्वच्छ पेलजल आदि पर सरकार ने कुछ भी काम नहीं किया है।

गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने आगे कहा हम मानते हैं कि दिल्ली की जनता को केजरीवाल सरकार ने मुफ्त बिजली पानी और डीटीसी बसों में महिलाओं के लिये फ्री यात्रा को पसंद किया है। लेकिन इन योजनाओं के अलावा बहुत से अहम् मुद्दों को सरकार ने भुला दिया है। पिछले दिनों प्रमोद सावंत ने बीजेपी की ओर से चुनाव प्रचार किया था।

गोआ फारवर्ड पार्टी प्रमुख विजय सरदेसाई ने ट्वीट कर दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल की ऐतिहासिक विजय की तारीफ करते हुए कहा कि दिल्लीवासियों ने विकास को प्रायरिटी देते हुए बीजेपी की ​विघटनकारी दलों को नकार दिया है। यह खुशी की बात है कि दिल्ली की अवाम ने उनके इस मिशन में भारी सहयोग किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here