पीएम मोदी और सोनिया गांधी से की भेंट
नयी दिल्ली। महाराष्ट के सीएम उद्धव ठाकरेऔर उनके बेटे आदित्य ठाकरे ने दिल्ली आ कर पीएम मोदी से मुलाकात की। इसके बाद शिवसेना अध्यक्ष और आदित्य ठाकरे ने वरिष्ठ नेता एलके आडवाणी और होम मिनिस्टर अमित शाह से भी मुलाकात की। शाम को उन्होंने कांग्रेस की इंटरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात भी मुलाकात की।
सीएम उद्धव ठाकरे ने दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात कर महाराष्ट्र प्रदेश के संबंध में बातचीत की। यह मुलाकात राजीतिक दृष्टि से काफी अहम् बतायी जा रही है। महाराष्ट्र में सरकार बनने के बाद ठाकरे और मोदी के बीच यह पहली मुलाकात है। इसके बाद उद्धव ठाकरे और आदित्य ने गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की। शाम को उन्होंने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से भी मुलाकात की।
उद्धव ठाकरे और आदित्य ने शाम को प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि सीएए और एनपीआर से किसी भी नागरिक को डरने की जरूरत नहीं है। किसी भी नागरिक की नागरिकता को कोई खतरा नहीं है। हमने किसी कानून या कार्यप्रणाली को समर्थन ऐसे ही नहीं दिया है।
दिलवचस्प बात यह है कि कांग्रेस और एनसीपी के सहयोग से महाराष्ट्र सरकार चल रही है। कांग्रेस और एनसीपी दोनों ही सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर पहले ही विरोध जता रही हैं। ऐसे में सीएम ठाकरे और उनके बेटे की पीएम मोदी और शाह से मुलाकात काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।