कोलकाता: कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के एक दिन बाद गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लुईजिन्हो फालेयरो मंगलवार को कोलकाता पहुंच गए. दमदम एयरपोर्ट पर फालेयरो की अगवानी टीएमसी के वरिष्ठ नेताओं, पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री सुजीत बोस और राज्यसभा सदस्य शांतनु सेन ने की. फालेयरो बुधवार को ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस में शामिल होंगे. टीएमसी में शामिल होने से पहले दोपहर तीन बजे लुइजिन्हो फलेरियो ममता बनर्जी से कोल्जड डोर मीटिंग करेंगे.

10 से ज्यादा नेता TMC में शामिल होंगे
फालेयरो के साथ एमजीपी के नेता लावो मामलेदार भी टीएमसी में शामिल होंगे. सूत्रों का दावा है कि शामिल होने वाले नेताओं में बड़ी संख्या में हिन्दू समाज से होगी. करीब 10 से अधिक नेता तृणमूल में शामिल होंगे. तृणमूल में शामिल होने वाले ये सभी नेता गोवा से कोलकाता के लिए निकल चुके हैं. बंगाल से इस तरह का यह पहली बड़ी जॉइनिंग है. ये कार्यक्रम शाम 4 बजे होगा. अभिषेक बनर्जी और डेरेक ओ ब्रायन की मौजूदगी में सभी नेता टीएमसी में शामिल होंगे.

लुइजिन्हो फलेरियो ने सोमवार को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया था. सोनिया गांधी को भेजे इस्तीफे में लुइजिन्हो फलेरियो ने लिखा था कि उन्हें अब न तो कोई उम्मीद दिखती है और न ही पार्टी के पतन को रोकने के लिए कोई इच्छाशक्ति. उन्होंने यह भी कहा था कि कांग्रेस ‘वही पार्टी नहीं है जिसके लिए हमने बलिदान दिया और संघर्ष किया.’ 

विधायक के पद से और कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से सोमवार को इस्तीफा देने के थोड़े समय बाद फालेयरो ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टक्कर लेने के लिए देश को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी जैसी नेता की जरूरत है.

ये भी पढ़ें-
सिद्धू का इस्तीफा नहीं हुआ स्वीकार, फ्लोर टेस्ट कराने की मांग उठी, कांग्रेस ने कहा- मसला जल्द सुलझा लिया जाएगा

झारखंड के लातेहार में नक्सलियों से मुठभेड़, डिप्टी कमांडेंट शहीद, एक नक्सली भी ढेर



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here