नयी दिल्ली। एक कहावत काफी मशहूर है कि समय से पहले और भाग्य के बाहर किसी को कुछ भी नहीं मिलता है। यह कहावत प.बंगाल की रानू मंडल पर बिल्कुल सटीक बैठती है। रानू मंडल राणाघाट रेलवे स्टेशन पर गाना गा कर अपने परिवार का पेट भरती है। लोगों का कहना है कि वो लता मंगेशकर के गानोंं को उन्हीं के अंदाज और सुरताल में गाती है। उनका एक गाना वायरल हुआ था। इससे उनकी ख्याति पूरे देश में ही नहीं विदेशों में भी फैल गयी। उनका गाना सुनकर बॉलिवुड के जाने माने म्यूजिक डाइरेक्टर, प्रोडयूसर और गायक हिमेश रेशमिया इतने ज्यादा प्रभावित हुए कि उन्होंने रानू से अपनी फिल्म के लिये कए गाना रिकार्ड करवाया है। इस तरह रानू मंडल केे दिन फिर गये हैं और उन्होंने बॉलिवुड इंडस्ट्री में कदम रख दिया है।
हिमेश रेशमिया ने रानू के गाये गाने को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। जिससे रानू रातो रात गायकी की दुनिया में छा गयी हैं। दरअसल हिमेश ने अपनी फिल्म हैप्पी हार्डी एण्ड हीर के लिये गाना तेरी मेरी कहानी को रानू से रिकार्ड करवाया है। यही वीडियो हिमेश ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है जिसमें रानू गाना रिकार्ड करते दिख रही हैं।
इस वीडियो के साथ हिमेश ने लिखा है कि दिव्य आवाज वाली रानू मंडल के साथ मैं हैप्पी हार्डी एण्ड हीर का नया गाना तेरी मेरी कहानी… रिकार्ड कर रहा हूं। आपके सभी सपने सच हो सकते हैं। बस सच्ची लगन और पूरा करने की हिम्मत रखें। एक समारात्मक नजरिया वास्तव में सपना सच कर सकता है। सुनील शेट्टी ने इस वीडियो पर कमेंट किया है कि हैट्स आफ टू यू, जबरदस्त हिमेश।