IMG_20190911_124826 (2)
Honda Motorcycle and Scooter India Ltd. Launched New Varient of Activa 125 with BS 6 Esp

नयी दिल्ली। होंडा ने बुधवार को अत्याधुनिक तकनीक और जबरदस्त शक्ति वाले इंजन स्कूटर को बाजार में उतारने की घोषणा की। इस मौके पर सड़क राज्यपरिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे। श्री गडकरी ने नये मॉडल को लोकार्पित किया। इस मौके पर होंडा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया लिमिटेड के ​एमडी मिनोरू काटो और होंडा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया लिमिटेड के सीनियर वीपी यादवेंद्र सिंह गुलेरिया भी मौजूद थे। इन नये मॉडल के स्कूटरों के एक्स शो रूम प्राइस रु 67,490 तय की गयी है। नये मॉडल पहले नवरात्र से ही मिलने शुरू हो जायेंगे।
श्री गडकरी ने कहा कि होंडा के नये स्कूटर लांच से मैं काफी खुश हूं क्यों कि भारत में इस तरह की तकनीकि वाले वाहनों की बहुत ही जरूरत है। भारत में प्रदूषण एक गंभीर समस्या बन गयी है। हमारी सरकार इस समस्या से निपटने को गंभीरता से प्रयास कर रहे हैं। नये मॉडल बीएस 6 तकनीकी इंजन युक्त हैं। इन वाहनों के चलने से प्रदूषण की समस्या का भी समाधान होगा। होंडा की इस शुरुआत का में तहे दिल से स्वागत करता है। मेरा मंत्रालय यह प्रयास करेगा कि 2020 तक देशभर में बीएस6 इंजन वाले वाहन चलाये जायें। मेरी यह भी इच्छा है कि जैसे चौपहिया वाहन को स्क्रैप किया जाता है उसी तरह दो पहिया आटो का स्क्रैप होना चाहिये। क्यों कि यह वाहन प्रदूषण फैलाने में काफी अहम् रोल निभाते हैं।
होंडा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया लिमिटेड के ​एमडी मिनोरू काटो ने इस मौके पर कहा कि हमारा लक्ष्य है कि दो पहिया वाहनों इंडस्ट्री वर्ल्ड में इन्नोवेशन कर अत्याधुनिक स्कूटर बाजार में उतारें। नये मॉडल में हमने बीएस6 तकनीकी वाले इंजन प्रयोग किये है। इन इंजनों का दो पहिया वाहनों में उपयोग पहली बार किया गया है।
होंडा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया लिमिटेड के ​सीनियर वीपी यादवेद्र सिंह गुलेरिया ने बताया कि ऐक्टिवा 125 में बीएस 6 इंजन के अलावा आइडिलिंग स्टाप सिस्टम, साइड स्टैंड इंडिकेटर व डिजिटल एनलॉग स्पीड मीटर की सुविधा मुहैया करायी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here