Home New Delhi  राम बहादुर राय को हिंदी रत्न सम्मान

 राम बहादुर राय को हिंदी रत्न सम्मान

0
 राम बहादुर राय को हिंदी रत्न सम्मान
Today is Rajrishi Tondon's Birtday celebration organizing Hindi Bhawan

हिन्दी भवन, द्वारा प्रतिवर्ष 1 अगस्त को राजर्षि पुरुषोत्तमदास टंडन जयंती के अवसर पर  टंडन जी के विशिष्ट सहयोगी तथा ख्यातनाम पत्रकार भीमसेन विद्यालंकार जी की स्मृति में दिया जाने वाला प्रतिष्ठित हिंदी रत्न सम्मान (जिसके अन्तर्गत एक लाख रुपए की धनराशि, प्रशस्ति पत्र, रजत श्रीफल तथा वाग्देवी की प्रतिमा प्रदान की जाती है) इस वर्ष प्रसिद्ध पत्रकार, मानव की वैचारिक अभिव्यक्ति के प्रबल पक्षधर तथा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र के अध्यक्ष श्री राम बहादुर राय जी को दिया जा रहा है । 

उन्हें यह सम्मान 1 अगस्त को सायं  हिन्दी भवन नई दिल्ली के सभागार में आयोजित होने वाले विशिष्ट समारोह में प्रदान किया जाएगा । इस समारोह में मानव संसाधन विकास मंत्री, भारत सरकार, डा. रमेश पोखरियाल निशंक मुख्य अतिथि होंगें । समारोह की अध्यक्षता प्रसिद्ध पत्रकार तथा माखन लाल चतुर्वेदी पत्रकारिता व जनसंचार विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति अच्युतानंद मिश्र जी द्वारा की जाएगी । कादम्बिनी पत्रिका के मुख्य कापी संपादक  संत समीर तथा प्रसिद्ध साहित्यकार डा. योगेन्द्र नाथ शर्मा ‘अरुण’ इस समारोह में विशिष्ट अतिथि होंगें ।

कर्नाटक के पूर्व राज्यपाल व भारत के महालेखा परीक्षक रहे, हिदी भवन के अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ चतुर्वदी जी के सानिध्य में हिंदी भवन के मंत्री एवं प्रसिद्ध व्यंग्यकार डा. गोविन्द व्यास जी द्वारा समारोह में राम बहादुर राय को हिंदी रत्न सम्मान प्रदान किया जाएगा । 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here