
नयी दिल्ली। नेशनल स्किल डेवलपमेंट कारपोरेशन के तत्वावधान में एक अभियान के तहत स्किल्ड युवाओं की खोज हुई जिसमें देशभर से 48 युवाओं का चयन किया गया है। ये 48 प्रतिभावान युवा रूस के कजाकिस्तान में होने वाले विश्व कौशल प्रतियोगता में भाग लेने जा रहे हैं। यह प्रतियोगिता 22 से 27 अगस्त तक आयोजित की जायेगी। रूस जाने से पहले ये प्रतिभागी दिल्ली में प्रेस से मिलकर अपने अनुभव व कौशल को साझा करने के लिये 17 अगस्त को प्रस्तुत होंगे।
देश के ये प्रतिभावान युवा कुशल लोग जो कि देश के विभिन्न् इलाकों और समाज के समुदायों और जातियों से आये हैं। प्रेस से मिलकर ये प्रतिभागी अपने कौशल और उससे जुड़े अनुभवों को साझा करेंगे। साथ ही यह भी बतायेंगे कि इस मुकाम तक पहुंचने में कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ा और किन लोगों के सहयोग और मार्गदर्शन मिला।
ये 48 युवा कुशल और प्रतिभावान लोग इस बड़ी प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रहे है। ओलंपिक फार स्क्ल्सि में भाग लेने के लिये संसार के 60 देशों से 1600 प्रतिभागी भाग लेने रूस के कजान में प्रस्तुत होने वाले हैं। इस वैश्विक प्रतियोगिता में ये कुशलता के प्रतीक अपने कौशल को विश्व पटल पर प्रस्तुत करने जा रहे है।
इस साल मिनिस्ट्री आफ स्किल डेवलपमेंट एण्ड एंटरप्रिन्योरशिप ने 48 प्रतिभाशाली युवा का चयन कर विश्व की सबसे बड़ी कौशल प्रतियागिता में हिस्सा लेने का फैसला किया है। इस वैश्विक प्रतियोगिता में भारतीय टीम के सदस्य मोबाइल रोबोटिक, प्रोटो टाइप मॉडलिंग, बेकिंग कन्फैक्शनरी, वेल्डिंग, ब्रिक लेइंग, कार पेंटिंग और पुष्प सज्जा कला का प्रदर्शन करने जा रही है।
इन प्रतिभागियों की चयन प्रक्रिया जनवरी 2018 में शुरू की गयी जिसमें देश के 22 प्रदेशों 500 जिलों में अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इनमे बेहतर प्रदर्शन करने वाले 48 प्रतिभागियों का चयन वैश्विक प्रतियोगिता के लिये किया गया। जयपुर, भुवनेश्वर, लखनउ और बंगलुरु में क्षेत्रीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।