WhatsApp Image 2019-08-17 at 19.16.15 (1)
A Media Dialogue organised by Popular Front of India In Constitution Club Delhi

नयी दिल्ली। वर्तमान माहौल और जम्मू कश्मीर के हालात को लेकर पॉपुलर फ्रंट आफ इंडिया ने मीडिया डायलॉग का आयोजन दिल्ली के कांस्टी​ट्यूशन क्लब में किया। इस मौके पर स्थानीय और आसपास के जिलों के पत्रकारों ने भाग लिया और अपने अपने विचार प्रगट किये। इस कार्यक्रम के आयोजन का मूल विषय आज के राजनीतिक परिवेश में मीडिया की भूमिका था। इस कार्यक्रम की सदारत पॉपुलर फ्रंट आफ इंडिया के राष्ट्रीय सचिव अब्दुल वाहिद सैत ने की। एसडीपीआई के नेशनल सचिव डा.तस्लीम अहमद रहमानी ने इस मामले पर कहा कि मीडिया को सामाजिक सौहार्द को बनाये रखने में सकारात्मक रोल अदा करना चाहिये।

मीडिया संवाद में भाग लेने आये पत्रकारों ने इस बात पर अपने विचार रखे कि किस तरह वो देश के लोकतांत्रिक व्यवस्था को बनाये रखें। साथ देश के सेक्यलिलरिज्म को कैसे सुरक्षित रखा जाये। संविधान, न्यायपालिका और देश के माहौल को शांत  बनयो रखा जाये। सामाजिक संस्थाएं और स्वतंत्र पत्रकार एक दूसरे से मिलकर समाज की बुराइयों और चुनौतियों से डट कर मुकाबला करें। कार्यक्रम के अंत में पॉपुलर फ्रंट आफ इंडिया के ई एम अब्दुल रहमान ने सबका आभार प्रगट करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। पॉपुलर फ्रंट आफ इंडिया के पीआर डाइरेक्टर डा.मुहम्मद शमून ने आभार जताते हुए धन्यवाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here