
नयी दिल्ली। कामेडियन कपिल शर्मा के साथ कभी कभी उनका मजाक महंगा पड़ जाता है। कामेडी शो विद कपिल की टीआरपी इस समय काफी अच्छी चल रही है। किसी भी फिल्मी सितारे की ख्वाहिश कपिल के शो में जाने की रहती है। कामेडी कलाकारों में कपिल शर्मा सबसे ज्यादा चर्चाा में रहते है। सब कुछ कपिल की जिंदगी ठीक ठाक चल रहा था। लेकिन हाल ही में एक फिल्म और टीवी की ऐक्ट्रैस ने कपिल को सोशल मीडिया पर धमकी देते हुए शो की कमाई का 10 पर्सेंट मांगा है। धमकी में यह कहा गया है कि यदि उसने ऐसा नहीं किया तो वो उसका एक वीडियो वायरल कर देगी।
संडे के शो में कपिल के शो में हाउसफल चार की पूरी स्टारकास्ट और फिल्म के निर्माता निदेशक साजिद नाडियाडवाला भी आये थे। यह फिल्म दीवाली पर रिलीज होने जा रही है। कपिल शर्मा को धमकी देने वाली टीवी ऐक्टैस और कोई नहीं एफआईआर टीवी शो की लीड कैरेक्टर इंसपैक्टर चंद्रमुखी चौटाला उर्फ कविता कौशिक है। कविता ने सोशल मीडिया की साइट पर कपिल को मैसेज किया कि वो शो के प्राफिट का दस पर्सेंट उसके अकाउंट में डाल दे वर्ना वो उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगी। कपिल ने भी मजाकिया अंदाज में जवाब दिया कि कम आन बेवी कम फास्ट। बतातें है कि कपिल और कविता के बीच ऐसे मजाकिया मैेसेज का दौर चलता रहता है।