पहले बेल्ट से पीटा फिर नंगा कर गंजा कर दिया
पाकिस्तान में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक औरत आप बीती सुनाती दिख रही है। वह लोगों से मदद की भीख मांग रही है अपने चेहरे पर लगे जख्मों को दर्शा रही है।
वह लोगों से बता रही है कि उसके पति ने उसके साथ हैवानियत भरी हरकतें की हैं, जिन्हें जानकर सभी लोग हैरान हो रहे हैं।
वीडियो में दिखने वाली महिला अस्मा अजीज है जिसका शौहर फैजल है। फैजल ने पार्टी में अपने दोस्तों के साथ बीवी अस्मा से नाचने को कहा। इससे फैजल के दौस्त नाराज हो गये। इस पर फैजल को इतना गुस्सा आया कि उसने अस्मा को बेल्ट से बुरी तरह पीटा। इतने में उसका मन नहीं भरा तो अस्मा को नंगा कर उसे गंजा कर दिया। उसके बाद उसे पंखे से लटका कर मारने की धमकी देने लगा।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आयी। उसी वक्त पुलिस ने घर पर पहुंच कर फैजल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अस्मा के पति फैजल को चार दिन की रिमांड पर लिया है।