#BJP MP kangna Ranout# Haryana BJP# NDA Govt.# Haryana Politics# Ex CM Bhoopendra Singh Hudda# Kumari Sailja# Rahul Gandhi#Election Commission# Haryana Assembly election# INDIA Vs NDA#
बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने तय कर लिया है कि वो भाजपा को रसातल में पहुंचा कर रहेगी। वैसे उनके इस अभियान में भाजपा के कई सांसद और नेता प्रयासरत हैं। कंगना रनौत सांसद बनने से पहले ही अपने बेहूदा बयानों से हमेशा चर्चा में बनी रहती थी। कंगना ने मंडी में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार को तीन कृषि कानूनों को जल्द ही लागू कराना चाहिये। इस बयान को वायरल होने में देर नहीं लगी और चुनाव होने वाले प्रदेशों में इस बयान से भाजपा को भारी नुकसान होने की आशंका है। खास तौर से हरियाणा में जहां कांग्रेस मजबूत होती दिख रही है और भाजपा का ग्राफ काफी गिरता दिख रहा है। चुनावी सर्वे बता रहे हैं कि कांग्रेस की सरकार भारी बहुमत से बनती दिख रही है वहीं भाजपा का सूपड़ा साफ होता दिख रहा है। दिलचस्प बात यह है कि इस बार निर्दलीय प्रत्याशी भी बड़ी पार्टियों का समीकरण बिगाड़ सकते हैं ऐसी आशंका दिख रही है।
बदजुबानी में भाजपा नेताओं का मुकाबला नहीं
बॉलिवुड में भी उनकी निर्माता निदेशकों और कोस्टार्स से ठनी रहती थी। फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने प्रोड्यसरों पर आरोप लगाये थे। इसके अलावा उनका नाम कई हीरोज ऋतिक रौशन शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन के साथ भी जुड़ा। लेकिन कंगना को शायद सुर्खियों में बने रहने की आदत है। जब तक वो एक्टरैस थीं तब तक उनके फालतू के बयानो को कोई सीरियस नहीं लिया करता था। लेकिन जब से वो बीजेपी की सांसद बनी हैं तब से उनके बयानों को लेकर रोज बवाल मचा करता है।
पिछले संसद के सदन में भी वो अपने बयानों को लेकर चर्चा में बनी रहीं। उन्होंने संसद के सदन के दौरान यह कह कर हैरान कर दिया कि राहुल गांधी को अच्छे डाक्टर को दिखाना चाहिये। क्यों कि हमेशा नशे में डूबे नजर आते हैं। उनकी सोच है कि विपक्ष के किसी बड़े नेता को टारगेट करने से भाजपा शीर्ष नेतृत्व की नजरों में अच्छा बना जा सकता है। साथ ही मीडिया में भी उनकी चर्चा बनी रहेगी। इसके लिये अनुराग ठाकुर, मनोज तिवारी, रमेश विधूरी, नूपुर शर्मा, स्मृति ईरानी, बांसुरी स्वराज,निशिकांत दूबे, रवि किशन उदाहरण हैं। इन सभी की योग्यता बेहूदे और बेसिरपैर के बयान हैं।
भाजपा के लिये सिरर्दद बने कंगना के बयान
लेकिन विधानसभा के चुनाव के दौरान कंगना रनौत ने यह बयान देकर पार्टी को भी चौंका दिया कि किसान आंदोलन के दौरान धरना स्थल पर हत्या और रेप किये जा रहे थे। धरना स्थल पर किसान के नाम पर गुंडे और आतंकवादी थे। कंगना का यह बयान उस समय वायरल हुआ जब कि हरियाण में विधान सभा के चुनाव होने वाले थे। जब किसान दिल्ली बार्डर पर आंदोलन कर रहे थे तभी कंगना ने यह पंजाब की बुजुर्ग महिला मोहिंदर कौर बिलकीस बीबी पर ट्वीट किया दिया कि ऐसी औरतें सौ सौ रुपये में कहीं भी धरने पर बैठ जाती हैं।
वैसे भी हरियाणा में बीजेपी की हालत बहुत खराब है ऐसे में कंगना के इस बयान से किसानों में गुस्सा भड़क गया कि ऐतिहासिक किसान आंदोलन के चलते सात से अधिक किसान शहीद हो गये लेकिन मोदी सरकार की ओर से संवेदना के दो बोल नहीं सुनायी दिये। पीएम मोदी ने भी किसानों के जख्मों पर मरहम लगाने की कोशिश नहीं की। उसके बाद भाजपा सांसद कंगना के जहरीले बयानों से किसानों में भाजपा के प्रति नफरत भर गयी है। किसानों के जख्मों पर कंगना के बयान नमक छिड़कने का काम कर रहे हैं। मोदी शाह भी हरियाणा में के हालात को अच्छी तरह समझ चुकी थी इसलिये आम चुनाव से ठीक पहले सीएम मनोहर लाल खट्टर को हटा कर नायब सिंह सैनी को प्रदेश की बागडोर थमा दी क्यों कि जनता को खट्टर सरकार से काफी शिकायतें थी।

पूर्व राज्यपाल के निशाने पर मोदी शाह
जम्मू कशमीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने भी कई जगह इस बात का खुलासा किया कि मोदी शाह सत्ता के लिये देश में सांप्रदायिक माहौल बना कर सत्ता पाने की साजिश करते हैं। वो कहते हैं कि 2019 के आम चुनाव के ठीक पहले उन्होंने जम्मू कश्मीर बम कांड में शहीद हुए 40 जवानों की मौत के नाम पर भी वोट मांगे थे। जब से मलिक पूर्व राज्यपाल हुए है सरकार की बखिया उघेड़ते दिख रहे है। पिछले एक डेढ़ साल में जांच एजेंसियों ने भी मलिक को निशान पर रखा है। इतना ही नहीं उनकी निजी सुरक्षा भी वापस ले ली गयी है। श्री मलिक खुलकर मोदी शाह के बारे में बयान दे रहे हैं।