(ललित के झा) वाशिंगटन, 10 मई (भाषा) अमेरिकी वित्त मंत्री स्टीवन म्नुचिन ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी की चपेट में आने के कारण उनके देश की अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है लेकिन उसके तीसरी या चौथी तिमाही में वापसी करने की उम्मीद है ।उन्होंने कहा कि 2021 बेहतरीन रहेगा। अमेरिका में कोरोना वायरस महामारी के चलते पिछले दो महीनों में करीब 80,000 लोगों की जान जा चुकी है, और 13 लाख अन्य लोग संक्रमित हैं। इस कारण अमेरिकी अर्थव्यवस्था में ठहराव आ गया है। म्नुचिन ने फॉक्स न्यूज को बताया, ‘‘अमेरिकी कारोबार की
डिसक्लेमर: यह आर्टिकल एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड हुआ है। इसे नवभारतटाइम्स.कॉम की टीम ने एडिट नहीं किया है।
भाषा | Updated:
(ललित के झा) वाशिंगटन, 10 मई (भाषा) अमेरिकी वित्त मंत्री स्टीवन म्नुचिन ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी की चपेट में आने के कारण उनके देश की अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है लेकिन उसके तीसरी या चौथी तिमाही में वापसी करने की उम्मीद है ।उन्होंने कहा कि 2021 बेहतरीन रहेगा। अमेरिका में कोरोना वायरस महामारी के चलते पिछले दो महीनों में करीब 80,000 लोगों की जान जा चुकी है, और 13 लाख अन्य लोग संक्रमित हैं। इस कारण अमेरिकी अर्थव्यवस्था में ठहराव आ गया है। म्नुचिन ने फॉक्स न्यूज को बताया, ‘‘अमेरिकी कारोबार की कोई गलती नहीं है। इसमें अमेरिकी श्रमिकों की कोई गलती नहीं है। यह एक वायरस के चलते है। यही वजह है कि राष्ट्रपति और मैं इससे उबरने में अमेरिकी श्रमिकों की मदद करने के लिए सबसे बड़े आर्थिक कार्यक्रम को लागू करने के लिए दृढ़ थे।’’ पिछले दो महीनों में 3.3 करोड़ से अधिक अमेरिकियों ने अपनी नौकरी खो दी है। वहां पूरा यात्रा और पर्यटन उद्योग ध्वस्त हो गया है। विनिर्माण में ठहराव आ गया है और कार्यालय बंद हो गए हैं। अमेरिका में बेरोजगारी दर सबसे अधिक है। म्नुचिन ने कहा, ‘‘संक्रमण की संख्या में सुधार से पहले शायद और बुरी होगी, इसलिए हम अर्थव्यवस्था के पुनर्निर्माण पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हमारी तीसरी तिमाही बेहतर होगी। हमारी चौथी तिमाही बेहतर होगी। और अगला साल एक बेहतरीन साल होगा।’’
रेकमेंडेड खबरें
- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बिगड़ी तबीयत, AIIMS में भर..
- अरबपति बन गए तो मुंबई में रहना चाहेंगे पाकिस्तान के पूर्व पे..
- डॉक्टर सुइसाइड मामलाः दिल्ली कोर्ट ने आप विधायक को 4 दिन के ..
- 12 मई से चलेंगी पटना-दिल्ली रूट पर ट्रेन, जानें कितना हो सकत..
- 12 मई से चलेंगी ट्रेने लेकिन बदल गए नियम, पढ़िए क्या हैं नई ..
- इटावा: यमुना नदी में नाव पलटने से 5 लोग डूबे, दो मासूमों ने ..
- मुंबई: आधी रात में फट गई छत, ऊपर से घर में आकर गिरा हिरण
- लॉकडाउन: ट्रेन से घर जाना चाहते हैं तो जान लें ये जरूरी बाते..
- कांग्रेस ने कहा, लॉकडाउन के बाद मजदूरों की दशा, हमारे समय की..
- 24 घंटों में ग्रेटर मुंबई में 875 नए मामले, मुंबई में कुल मा..
- 11 मई: वह फैसला जिससे बढ़ी देश की ताकत
- Renault Kiger की टल सकती है लॉन्चिंग, जानें वजह
- विटामिन डी की कमी के कारण Covid 19 से मौत का खतरा ज्यादा
- Maruti Suzuki लाएगी नई SUV, ह्यूंदै क्रेटा और किआ सेल्टॉस से..
- करंट अफेयर्स के 10 सवाल, परीक्षा में आएंगे काम